विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर कतर की राजधानी दोहा की है। इस ब्रिज का नाम अल वाहदा है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रयागराज के हाईवे के नाम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हाईवे के ऊपर एक डिजाइन बनी हुई देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इलाहाबाद का नाम जबसे प्रयागराज हुआ है, तभी से यहां विकास हुआ है। यह तस्वीर फैजाबाद-प्रयागराज सड़क की है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल तस्वीर कतर की राजधानी दोहा की है। इस ब्रिज का नाम अल वाहदा है।
फेसबुक यूजर Y Sakshi ने 3 नवंबर को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिख, “इलाहाबाद जबसे प्रयागराज हुआ है फैज़ाबाद इलाहाबाद रोड का विकास तो हुआ है।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। हमें असली तस्वीर एक फेसबुक पेज पर मिली। इसे 28 अक्टूबर को पोस्ट करते हुए कतर की बताया गया।
सर्च के दौरान हमें शटरस्टॉक नाम की फोटो एजेंसी पर कतर की यह तस्वीर मिली। इसमें बताया गया कि तस्वीर कतर की राजधानी दोहा के अल वाहदा की है।
यूट्यूब पर हमें अल वाहदा के कई वीडियो मिले। इसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रयागराज के नाम पर वायरल सड़क की तस्वीर दरअसल दोहा की है।
सर्च के दौरान ही हमें इस ब्रिज की एक और तस्वीर दूसरे एंगल से मिली। इसमें भी इसे दोहा के अल वाहदा ब्रिज की बताया गया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अगले चरण में दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने भी कन्फर्म करते हुए बताया कि वायरल तस्वीर का प्रयागराज से कोई संबंध नहीं है।
जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर को 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि कतर की तस्वीर को प्रयागराज की बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। वायरल तस्वीर कतर की राजधानी दोहा के अल वाहदा ब्रिज की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।