Quick Fact Check : बिच्छू के जहर का इलाज माचिस की तीलियों के पाउडर से संभव नहीं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिच्छू के जहर के इलाज के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू के जहर का इलाज नहीं होता।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Aug 4, 2021 at 06:39 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यदि माचिस की कुछ तीलियों का मसाला पानी में घिस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाया जाए तो दो मिनट में जहर उतर जाता है। विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी ऐसी ही एक पोस्ट की जांच की थी। पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर दीनानाथ पटेल ने 27 जुलाई को एक स्कीनशॉट को एक ग्रुप में शेयर करते हुए बिच्छू के जहर के इलाज का दावा किया। मैसेज में लिखा गया : ‘माचिस की पांच सात तीलियों का मसाला पानी में घिस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाएं। इसे लगाते ही सिर्फ 2 मिनट में बिच्छू का जहर उतर जाता है।’
फेसबुक पोस्ट का आकाईव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी वायरल पोस्ट की जांच की थी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (एनपीआईसी) से संपर्क करके विश्वास न्यूज को पता चला कि बिच्छू के डंक से एलर्जी, खुजली के साथ दूसरी हृदय संबंधी परेशानियों के लक्षण दिख सकते हैं। माचिस की तीली के पाउडर से इसका इलाज नहीं किया जा सकता।
इसी तरह विश्वास न्यूज से बातचीत में अलाप्पुझा के डॉक्टर सजीव कुमार (सीएससी, डीसीएच, एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन, 34 साल का अनुभव) ने बताया कि माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू का इलाज संभव नहीं है। यह खबर पूरी तरह फर्जी है।
विश्वास न्यूज की पुरानी पड़ताल को आप विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि दीनानाथ पटेल नाम का यह यूजर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। इसके 900 से ज्यादा फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिच्छू के जहर के इलाज के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू के जहर का इलाज नहीं होता।
- Claim Review : माचिस की पांच सात तीलियों का मसाला पानी में घिस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाएं। इसे लगाते ही सिर्फ 2 मिनट में बिच्छू का जहर उतर जाता है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर दीनानाथ पटेल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...