आमिर खान की वायरल तस्वीर में वो आतंकवादियों से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गायक व मौलाना से मुलाकात कर रहे थे। वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान ने स्वतंत्रता दिवस पर या सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर तो कोई ट्वीट किया नहीं, लेकिन आतंकवादी तारिक जमील व जुनैद शमशेद से मुलाकात कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल की थी। तब हमने पड़ताल में पाया था कि यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर आठ साल पुरानी है और इसमें आमिर खान पाकिस्तानी सिंगर से मुलाकात कर रहे थे, जिनकी मृत्यु 2016 में हो चुकी है। वहीं, तस्वीर में नजर आ रहा दूसरा व्यक्ति पाकिस्तान का धार्मिक उपदेशक हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
ट्विटर यूजर Brijesh A. Singh ( बृजेश सिंह) KRT ने आमिर खान की टोपी पहने दो व्यक्तियों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: आमिर खान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर या स्वतंत्र दिवस के मौके पर कोई ट्वीट नहीं किया, लेकिन यहां देखें आमिर खान आतंकवादी तारिक जमील व जुनैद शमशेद से मुलाकात कर रहे हैं। शर्म करो आमिर खान। #तुर्कीभागआमिर_खान
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
हमें यह पोस्ट फैक्ट चेक करने के लिए हमारे वॉट्सऐप चैटबॉट (95992 99372) पर भी मिली।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल हमने पहले भी की थी। उस समय हमने पाया था कि वायरल हो रही तस्वीर नवंबर 2012 की है। तस्वीर तब की है जब अभिनेता आमिर खान मदीना गए थे और वहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी गायक जुनैद जमशेद और पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मिलवाया था।
उस समय हमने पड़ताल में यह भी पाया था कि गायक जुनैद जमशेद और उनकी पत्नी की मौत साल 2016 में एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि होती हो कि जुनैद जमशेद व तारिक जमील आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं या इनका किसी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है।
पूरी पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है।
इस पोस्ट को Brijesh A. Singh ( बृजेश सिंह) KRT नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था। यूजर के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर मुंबई का रहने वाला है।
निष्कर्ष: आमिर खान की वायरल तस्वीर में वो आतंकवादियों से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गायक व मौलाना से मुलाकात कर रहे थे। वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।