युद्ध के बीच इजराइल को लेकर वायरल हुए कई भ्रामक दावे
कई बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एडिट किये गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक दावे से शेयर किए गए। विश्वास न्यूज ने समय-समय पर ऐसे कई फर्जी और भ्रामक दावों की पड़ताल कर सच्चाई सामने लाई है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दावों की पड़ताल के बारे में बताने जा रहे हैं।
- By: Umam Noor
- Published: Nov 22, 2024 at 10:00 AM
- Updated: Nov 22, 2024 at 11:40 AM
इजरायल का फिलिस्तीन, ईरान और लेबनान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक और फर्जी दावों की बाढ़ आ गई है। पुराने वीडियो और तस्वीरों को ताजा घटनाओं का बताकर शेयर किया जा रहा है। कई बार किसी और मामले से जुड़ी वीडियो को नया बताकर वायरल किया गया, तो कभी किसी घटना को गलत दावे के साथ फैलाया गया। ये पोस्ट्स लोगों को गुमराह कर रहे हैं और यूजर के लिए इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहे हैं।
कई बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एडिट किये गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक दावे से शेयर किए गए। विश्वास न्यूज ने समय-समय पर ऐसे कई फर्जी और भ्रामक दावों की पड़ताल कर सच्चाई सामने लाई है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दावों की पड़ताल के बारे में बताने जा रहे हैं।
चलिए जानते हैं इन फर्जी पोस्ट के बारे में:
पहली पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रिंस चार्ल्स III को कथित तौर पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के चित्र से पर्दा हटाते हुए देखा जा सकता है। वहीं, इस तस्वीर में “आतंकवादी” भी लिखा हुआ नजर आया। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि यूरोप ने बेंजामिन नेतन्याहू को ‘आतंकवादी’ बताते हुए चित्र जारी किया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो में नेतन्याहू नहीं थे। पूरे चित्र को बदल दिया गया है। असली चित्र में प्रिंस चार्ल्स III की तस्वीर थी और उस पर कुछ भी नहीं लिखा था। यह वीडियो तब का है, जब प्रिंस चार्ल्स ने ताजपोशी के बाद अपने पहले आधिकारिक पेंट चित्र का अनावरण किया था।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
दूसरी पोस्ट
इजरायल और लेबनान के दरमियान जारी संघर्ष के बीच हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव पर मिसाइल से हमला किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक जगह पर जोरदार धमाका देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि ये फोटो इजरायली शहर के तेल अवीव के हमले से जुड़ी हुई है।
वहीं, विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर इजरायल के तेल अवीव में हालिया हुए हमले की नहीं है। वायरल फोटो नवंबर 2023 की उस वक्त का है, जब इजरायल के शहर किर्यत शमोना में हमला हुआ था।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
तीसरी पोस्ट
पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बहुत बड़े एरिया और आस- पास की इमारतों में आग लगी हुई देखी जा सकती है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो इजरायली सैन्य फैक्ट्री में हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले का है।
हालांकि, विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया गया दावा भ्रामक है। यह वीडियो फरवरी 2024 का फिलिस्तीन के हेब्रोन की एक फैक्ट्री में लगी आग का है।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
चौथी पोस्ट
हिजबुल्लाह के हमलों की कड़ी में एक वीडियो और भी वायरल हुआ, जिसमें एक जगह पर जोरदार धमाका देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स के जरिये दावा किया गया कि ये वीडियो इजरायली शहर हाइफा के पेट्रो प्लांट पर हिजबुल्लाह के हमले का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो इजरायली पेट्रो प्लांट पर हिजबुल्लाह के हमले का नहीं है। वायरल वीडियो सितंबर 2024 का उस वक्त का है, जब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यमन के शहर हुदायदाह के बंदरगाह पर हमला किया था।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
पांचवीं पोस्ट
इजरायल और ईरान के दरमियान जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कथित तौर पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देख सकते हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया कि इस मौजूदा युद्ध के दौरान नेतन्याहू ने मोहम्मद बिन सलमान से वीडियो कॉल पर बात की और यह उसी का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा फर्जी पाया। वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे एडिट करके मोहम्मद बिन सलमान के वीडियो से जोड़ा गया है। असल वीडियो में नेतन्याहू सऊदी अरब के एक ब्लॉगर से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। असली वीडियो दिसंबर 2019 का है।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...