पूरा सच : बुर्ज खलीफा के ऊपर नहीं दिखाया गया राहुल गांधी को, फेक है वीडियो

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को दिखाया गया है। लाइट शो के दौरान के इस वीडियो में राहुल गांधी की तस्‍वीर दिखाई गई है। विश्‍वास टीम की पड़ताल में ये वीडियो गलत साबित हुआ। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित बुर्ज खलीफा पर कभी भी राहुल गांधी को नहीं दिखाया गया। Biugo एप के माध्‍यम से बुर्ज खलीफा के ऊपर राहुल गांधी की तस्‍वीर लगाई गई है।

क्‍या है वायरल वीडियो में?

राहुल गांधी के फैन क्‍लब (@RahulGandhisfan) की ओर से 6 जनवरी 2019 को Twitter पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बुर्ज खलीफा के ऊपर राहुल गांधी की तस्‍वीर दिख रही है। इस वीडियो को अलग-अलग अकाउंट से अपलोड किया गया है।

https://twitter.com/RahulGandhisfan/status/1081850031508926465

इसी तरह IYC Deepak Raja Huli Varthur के फेसबुक पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया है। इसमें कैप्‍शन दिया गया है Dubai welcomes Rahul Gandhi ji

पड़ताल

बुर्ज खलीफा के ऊपर लाइट शो के जरिए राहुल गांधी की तस्‍वीर को दिखाना एक बड़ी खबर हो सकती है। इसलिए हमने सबसे पहले गूगल की हेल्‍प ली। गूगल में न हमें हिंदी में और ना ही अंग्रेजी में इससे जुड़ी कोई खबर मिली। ऐसे में इस बात की आशंका ज्‍यादा थी कि वीडियो फेक हो।

गूगल में हमें पिछले साल अक्‍टूबर के वीडियो दिखे। इन वीडियो में बुर्ज खलीफा के ऊपर महात्‍मा गांधी को लाइट शो के माध्‍यम से दिखाया गया था। महात्‍मा गांधी से पहले 2017 में 26 जनवरी पर बुर्ज खलीफा के ऊपर तिरंगा का रंग भी दिखाया गया था।

हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। वीडियो के ऊपर हमें Biugo नाम का एक लोगो दिखा। इस ऐप के बारे में जब हमने रिसर्च किया तो हमें पता चला कि ये वीडियो मेकर और फोटो कट ऐप है।

इस ऐप के माध्‍यम से किसी भी वीडियो पर अलग से इफेक्‍ट डाला जा सकता है। बुर्ज खलीफा के वीडियो के साथ भी यही किया गया है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की पड़ताल में बुर्ज खलीफा के ऊपर राहुल गांधी को दिखाने का दावा करने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ। Biugo ऐप के माध्‍यम से बनाए गए वीडियो में बुर्ज खलीफा के ऊपर राहुल गांधी की तस्‍वीर लगाई गई है।

पूरा सच जानें…सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट