Fact Check : शाहरुख खान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने की वायरल पोस्ट फर्जी है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि लंदन में शाहरुख खान को गिरफ्तार करने की वायरल पोस्ट झूठी है। 2012 की पुरानी तस्वीर को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 4, 2020 at 05:48 PM
- Updated: Jan 5, 2020 at 12:05 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जब शाहरुख लंदन में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे तो उन्हें हीथ्रो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। विश्वास न्यूज की पड़ताल यह दावा फर्जी साबित हुआ। शाहरुख इंडिया में ही हैं। पिछले कुछ वक्त से वे लंदन नहीं गए हैं। वायरल तस्वीर 2012 की है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक पेज जबाब चाहिए ने 28 दिसंबर 2019 को शाहरुख खान की एक पुरानी तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : ”#BREAKING : लंदन में हो रहे #CAAProtests में भाग लेने पहुंचे #शाहरुख़ खान को आज हीथ्रो एयरपोर्ट से #गिरफ्तार कर लिया गया है। इंडिया की मुख्य #विपक्षी_पार्टियों ने इसे देश के लिए #शर्मसार कर देने वाली घटना तथा #ब्रिटेन में गठित नवीनतम सरकार और आरएसएस की #मिलीभगत करार दिया है। अब भी इसका फिल्म देखोगे हिन्दुओं ll #INDIAWITHCAB #IndiaSupportsCAB #PUCHHATAHINDU”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले शाहरुख खान की वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। तस्वीर की क्वालिटी काफी लो थी। इसके बाद हमने गूगल सर्च की मदद ली। इसके लिए गूगल में शाहरुख खान लंदन में गिरफ्तार कीवर्ड टाइप करके सर्च किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो वायरल पोस्ट की पुष्टि करती हो। जबकि शाहरुख खान को यदि अरेस्ट किया जाता तो यह देश दुनिया की मीडिया की बड़ी खबर बनती।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को Yandex में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। यह तस्वीर हमें Zimbio नाम की एक वेबसाइट पर मिली। इसमें बताया गया कि तस्वीर उस वक्त की है जब शाहरुख खान बीबीसी रेडियो के ऑफिस पहुंचे थे। तस्वीर 21 जून 2012 की है।
इसके बाद हम शाहरुख खान के ट्विटर हैंडल पर गए। वहां हमें 31 दिसंबर 2019 का एक ट्वीट मिला। इसमें शाहरुख को नए साल की बधाई देते हुए देखा जा सकता है।
हमें कई खबरों से पता चला कि शाहरुख खान ने इस बार नए साल का जश्न अपने घर पर ही मनाया। जश्न की तस्वीरों को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्रामअकाउंट पर अपलोड की थी।
पड़ताल के अगले चरण में हमने दैनिक जागरण के एडिटर (एंटरटेनमेंट) पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि शाहरुख खान पिछले कई दिनों से भारत में ही हैं। ऐसे में यह कहना है कि उन्हें लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है, पूरी तरह बकवास है।
शाहरुख खान के पब्लिक रिलेशन का काम देखने वाली स्पाइस कंपनी की पीआर हेड शिल्पा हांडा ने बताया कि वायरल मैसेज फेक है। शाहरुख मुंबई में ही हैं।
अंत में हमने फेसबुक पेज जबाब चाहिए की सोशल स्कैनिंग की। इसी पेज से शाहरुख खान से जुड़ी खबर पोस्ट की गई थी। हमें पता चला कि इस पेज को चार हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसे 18 सितंबर 2019 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि लंदन में शाहरुख खान को गिरफ्तार करने की वायरल पोस्ट झूठी है। 2012 की पुरानी तस्वीर को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
- Claimed By : फेसबुक पेज जबाब चाहिए
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...