X
X

Fact Check: ऊंची दीवार पर लोगों के चढ़ने की तस्वीर लेबनान-इजरायल सीमा की है, हालिया हमास संघर्ष से नहीं है कोई संबंध

मई 2021 में गाजा के समर्थन में लेबनान के लोगों ने इजरायल सीमा पर बनी दीवार पर चढ़कर प्रदर्शन किया था। उस समय की तस्वीर को हालिया इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Israel Lebanon Border, Lebanon Israel border Viral Picture, Lebanon Israel border Fake Photo, Viral Photos, Israel Gaza War, Israel Hamas war,

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें कई लोगों को एक ऊंची दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मिस्र ने गाजा के मुस्लिमों का प्रवेश रोकने के लिए 36 फीट की दीवार बना दी है। गाजा के लोग उसे पार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए यूजर्स एक समुदाय पर निशाना साध रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर इजरायल-लेबनान सीमा की है, मिस्र-गाजा बॉर्डर की नहीं। मई 2021 में लेबनान के लोगों ने इजरायल की सीमा पर बनी दीवार पर चढ़कर गाजा के समर्थन में प्रदर्शन किया था। उस तस्वीर को हालिया इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट

विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।

फेसबुक यूजर ‘विराज रावडेकर‘ ने 23 अक्टूबर को इस तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

100% मुस्लिम देश मिस्र ने गाजा के मुसलमानों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए 36 फीट ऊंची बाड़ लगा दी। अब गाजा के मुसलमान ऊंची बाड़ पार कर मिस्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
ये मुस्लिम जगत का सबसे बड़ा पाखंड है. वे नहीं चाहते कि कोई भी मुस्लिम शरणार्थी उनके क्षेत्र में आये.
दूसरी ओर, ये मुस्लिम देश गैर-मुस्लिम देशों से अपेक्षा करते हैं कि वे उन्हें खुली बांहों से स्वीकार करें।
यह जियो पॉलिटिकल जेहाद है.
Egypt, a 100% Muslim country raised a 36 feet tall fence to prevent Muslims from Gaza entering its territory. Now Gaza Muslims are trying to cross over the tall fence and enter Egypt.
This is the biggest hypocrisy of the Muslim World. They don’t want any Muslim refugees to enter their territory.
On the other hand, these Muslim countries expect non-Muslim countries to accept them with open arms.
This is Geo Political Jehad.

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को यांडेक्स रिवर्स इमेज से सर्च किया। इंस्टाग्राम यूजर mamiaceh31 ने इस फोटो को 21 मई 2021`को पोस्ट किया है। हालांकि, इस पोस्ट से इसकी लोकेशन की जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन इतना तो साफ है कि यह तस्वीर हालिया इजरायल-हमास संघर्ष से संबंधित नहीं है।

एक्स यूजर @ree_mii2002 ने 16 मई 2021 को इससे संबंधित वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए बताया कि इजरायल पर हमले का वीडियो। फिलिस्तीन सीमा पर लेबनान के लोग।

https://twitter.com/ree_mii2002/status/1393848369328574464

17 मई 2021 को अरैबिक सीएनएन की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में इससे मिलती-जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है। इसमें लिखा है, “गाजा के समर्थन में दर्जनों लेबनानी प्रदर्शनकारियों ने लेबनान-इजरायल सीमा पर दीवार पर धावा बोल दिया। तार काट दिए और इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारी 25 फीट से ऊंची कंक्रीट की दीवार पर फिलिस्तीनी झंडे लगाने के लिए चढ़ गए।”

इस बारे में इजरायल के फैक्ट चेकर यूरिआ बार मेर का कहना है, “वायरल तस्वीर दो साल से ज्यादा पुरानी है। लेबनान के लोग 2021 में इजरायल सीमा पर बनी दीवार पर चढ़ गए थे, यह उस वक्त की फोटो है।

अंत में हमने लेबनान-इजरायल सीमा की करीब ढाई साल पुरानी फोटो को गलत दावे से शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। वह एक विचारधारा से प्रभावित हैं।

इससे पहले भी इजराय-हमास संघर्ष के दौरान कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल हो चुके हैं। विश्‍वास न्‍यूज उनकी पड़ताल कर सच सामने ला चुका है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: मई 2021 में गाजा के समर्थन में लेबनान के लोगों ने इजरायल सीमा पर बनी दीवार पर चढ़कर प्रदर्शन किया था। उस समय की तस्वीर को हालिया इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : मिस्र ने गाजा के मुस्लिमों का प्रवेश रोकने के लिए 36 फीट की दीवार बना दी है। गाजा के लोग उसे पार करने की कोशिश कर रहे हैं।
  • Claimed By : FB User- Viraj Revadekar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later