Fact Check: सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस के जश्न के वीडियो को किया जा रहा दिवाली से जोड़ते हुए वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो सितम्बर में हुए सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस के दौरान का है। इस वीडियो का दिवाली मनाये जाने से कोई लेना-देना नहीं है।
- By: Umam Noor
- Published: Nov 2, 2024 at 05:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में आतिशबाजी होते हुए देखा जा सकता है। इसी आतिशबाजी को कुछ लोग अपने फ़ोन से शूट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह सऊदी अरब में दिवाली मनाये जाने का वीडियो है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो सितम्बर में हुए सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस के दौरान का है। इस वीडियो का दिवाली मनाये जाने से कोई लेना देना नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”अरब वाले दिवाली मना रहे है ,ओवैसी अपना मातम मना रहे है। जय श्री राम । based_bhartiya एक पेज नहीं है एक संगठन है और इसका उद्देश्य है सभी हिन्दुओं को एक करना और संगठित करना और आप हमारा साथ दे और इस संगठन को मजबूत बनाएं। जय श्री राम फॉलो करना ना भूले।”
वीडियो को कई एक्स यूजर भी समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल फोटो को सर्च किया। सर्च किये जाने हमें यह वीडियो कई इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड हुआ मिला। यहां इस वीडियो के बारे में दी गई जानकरी के मुताबिक, यह सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस के जश्न का वीडियो है। यहां वीडियो को सितम्बर 2024 को अपलोड किया गया है।
सर्च में हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर भी सितम्बर 2024 को अपलोड हुआ मिला। यहां भी वीडियो को सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस का बताया गया।
पाक क़तर कम्युनिटी नाम की न्यूज़ एंड मीडिया के फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो सितम्बर 2024 को अपलोड हुआ मिला। यहां भी वीडियो को सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस का बताया गया है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने सऊदी अरब के अल-वतन के पत्रकार सऊद हाफिज से संपर्क साधा और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि जश्न का यह वीडियो सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस का है।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 64 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो सितम्बर में हुए सऊदी अरब के राष्ट्रीय दिवस के दौरान का है। इस वीडियो का दिवाली मनाये जाने से कोई लेना-देना नहीं है।
- Claim Review : यह सऊदी अरब में दिवाली मनाये जाने का वीडियो है।
- Claimed By : Instagram User- thehinduclan
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...