Fact Check: वीडियो गेम का फुटेज यूक्रेन और रूस युद्ध का बताकर वायरल

फाइटर जेट को मार गिराए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा क्लिप असल में वीडियो गेम का फुटेज है। इसका यूक्रेन और रूस युद्ध से कोई संबंध नहीं है।

Fact Check: वीडियो गेम का फुटेज यूक्रेन और रूस युद्ध का बताकर वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्‍लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें 2 फाइटर जेट को रॉकेट की चपेट में आने के बाद जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे यूक्रेन और रूस युद्ध का बताकर वायरल कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो क्लिप किसी वास्तविक हमले का नहीं, बल्कि वीडियो गेम का फुटेज है, जिसे हालिया यूक्रेन और रूस संघर्ष से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

इंस्टाग्राम यूजर indian_ka_talent ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को 26 अक्टूबर को शेयर करते हुए लिखा, “यूक्रेन और रूस का युद्ध.”

कई जगह इस फुटेज को इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर भी शेयर किया जा रहा है। Archive

पड़ताल

वायरल वीडियो की जांच करने के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। हमें यह वीडियो क्लिप Al-basha (अल-बाशा) नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 नवम्बर को अपलोड मिली। साथ में लिखा था “Two SU-25 fighter jets, must be locked by anti-air tank missiles | ArmA (दो SU-25 फाइटर जेट, एंटी-एयर टैंक मिसाइलों द्वारा लॉक किए जाने चाहिए | अरमा)” इस वीडियो में डिस्क्रिप्शन के अंत में अरमा  लिखा है, जो कि एक वीडियो गेम है।

https://www.youtube.com/watch?v=0wCVREajM6o

यहाँ से हिंट लेते हुए हमने इस वीडियो को कीवर्ड और वीडियो के डिस्क्रिप्शन के साथ सर्च किया। हमें यह वीडियो क्लिप AH MILSIM (एएच मिल्सिम) नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 मई 2023 को अपलोड मिली। वीडियो के साथ  था, “Two SU-25 fighter jets, must be locked by anti-air tank missiles | ArmA 3 #shorts #gameplay Description – Please Attention !!! DISCLAIMER; This Video Is FAKE, Not REAL, This Is A Game Simulation That Simulates Almost Real Life Footage Thank you so much to everyone who has watched and all your support! (Video/Thumbnail for Illustration only) ===== This is just ARMA 3 Game ===== = This video was created using content of Bohemia Interactive a.s.= (Copyright © 2022 Bohemia Interactive a.s. All rights reserved.) “See bistudio.com or bohemia.net for more information.” ===== Thanks for Watching ===== Two SU-25 fighter jets, must be locked by anti-air tank missiles | ArmA 3 #shorts #gameplay (दो SU-25 फाइटर जेट, एंटी-एयर टैंक मिसाइलों द्वारा लॉक किए जाने चाहिए | अरमा 3 #शॉर्ट्स #गेमप्ले विवरण – कृपया ध्यान दें!!! डिस्क्लेमर; यह वीडियो फर्जी है, असली नहीं है, यह एक गेम सिमुलेशन है, जो वास्तविक लगता है, देखने वाले सभी लोगों और आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! (केवल चित्रण के लिए वीडियो/थंबनेल) ===== यह सिर्फ अरमा 3 गेम है ===== = यह वीडियो बोहेमिया इंटरएक्टिव ए.एस. की सामग्री का उपयोग करके बनाया गया था = (कॉपीराइट © 2022 बोहेमिया इंटरएक्टिव ए.एस. सर्वाधिकार सुरक्षित।) “देखें अधिक जानकारी के लिए bistudio dot com या bohemia dot net।” ===== देखने के लिए धन्यवाद ===== दो एसयू-25 लड़ाकू जेट, एंटी-एयर टैंक मिसाइलों द्वारा लॉक किए जाने चाहिए | अरमा 3 #शॉर्ट्स #गेमप्ले)”

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने गेमिंग इन्फ्लुएंसर और डायनेमो गेम्स के फाउंडर अनीश जैन से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वायरल क्लिप एक सिमुलेशन क्लिप है, जिसे एक गेम के दौरान रिकॉर्ड किया गया होगा। वीडियो में दिख रहे फायर वर्क्स और मोशन को देखकर  आप पता लगा सकते हैं कि वीडियो असली नहीं है।

वायरल वीडियो को indian_ka_talent नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था। यूजर के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: फाइटर जेट को मार गिराए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा क्लिप असल में वीडियो गेम का फुटेज है। इसका यूक्रेन और रूस युद्ध से कोई संबंध नहीं है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट