Fact Check : इजरायल पर एटम बम गिराने की धमकी देती पाक नेता का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ में वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इजरायल पर बम गिराने की धमकी देती महिला के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि दो साल पुराना है। महिला का नाम सरवत फातिमा है और उन्होंने यह बयान फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए साल 2021 में दिया था।
- By: Pragya Shukla
- Published: Oct 20, 2023 at 03:13 PM
- Updated: Oct 20, 2023 at 04:55 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला इजरायल का विरोध और पाकिस्तान की तारीफ करते हुए इजरायल पर एटम बम गिराने की धमकी दे रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महिला पाकिस्तान की प्रांतीय असेंबली की सदस्य हैं और इन्होंने ये बयान हमास और इजरायल जंग को लेकर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि दो साल पुराना है। महिला का नाम फातिमा है और उन्होंने यह बयान फिलिस्तीन को समर्थन करते हुए साल 2021 में दिया था। अब वो विधानसभा की सदस्य नहीं हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘संजय साहा’ ने 18 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तानी सासंद को सुनिए। इजरायल को धमकी देते हुए कह रही है कि पाकिस्तान ने एटम बम दिखाने के लिए नहीं रखे हैं। अरे मोहतरमा खाने के लिए आटा नहीं है तुम्हारे पास, बात कर रही हो एटम बम की।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम्स निकाले और फिर उन्हें गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो का लंबा वर्जन ईर्तुग्रुल न्यूज पाकिस्तान नामक एक फेसबुक अकाउंट पर मिला। वीडियो को 24 मई 2021 को शेयर किया गया है।
इसमें वायरल वीडियो वाले हिस्से को 5.15 मिनट के फ्रेम से सुना जा सकता है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “पाक की सिंध असेंबली की सदस्य सरवत फातिमा ने फिलिस्तीन पर अत्याचार और बर्बरता के खिलाफ प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा।”
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें पूरा वीडियो टीएलपी ऑफिशियल स्टेटस नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 23 मई 2021 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, महिला का नाम सरवत फातिमा है, जिन्होंने ये बयान साल 2021 में फिलिस्तीन के समर्थन में दिया था।
पाकिस्तानी असेंबली की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, “सरवत फातिमा ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ पार्टी की सदस्य हैं। ये साल 2018 से लेकर 2023 तक असेंबली की सदस्य थी। लेकिन अगस्त 2023 में असेंबली को भंग कर दिया गया था।”
अधिक जानकारी के लिए हमने से संपर्क पाकिस्तान के पत्रकार नैमत खान से किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो करीब दो साल पुराना है। उन्होंने दो साल पहले पाकिस्तान की प्रांतीय असेंबली में यह बयान दिया था। इनका नाम सरवत फातिमा है। यह पाकिस्तान की प्रांतीय असेंबली की सदस्य हैं और यह ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ पार्टी से जुड़ी हुई हैं।”
अंत में हमने वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 535 मित्र और 49 फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर यूजर ने खुद को बंगाल का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि इजरायल पर बम गिराने की धमकी देती महिला के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि दो साल पुराना है। महिला का नाम सरवत फातिमा है और उन्होंने यह बयान फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए साल 2021 में दिया था।
- Claim Review : हमास-इजरायल जंग को लेकर पाकिस्तान नेता ने जरायल पर बम गिराने की धमकी दी।
- Claimed By : फेसबुक यूजर ‘Sanjoy Saha’
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...