सड़क पर मगरमच्छों का वायरल वीडियो गुजरात के वडोदरा का है, पाकिस्तान के कराची का नहीं।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घरों के बाहर सड़क पर काफी पानी भरा हुआ है और कुछ लोग उस पानी में से मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि न केवल यह वीडियो एक साल पुराना है, बल्कि यह कराची का नहीं गुजरात के वडोदरा का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को The Aam Pakistani 2.0 नामक पेज पर साझा किया था। इसके साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है: कराची की गलियों में मगरमच्छ।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स काटे और InVID टूल की मदद से इसे सर्च किया। हमें वायरल वीडियो का चार मिनट लंबा वर्जन यूट्यूब पर मिला, जिसे देश गुजरात एचडी नामक चैनल ने 31 अगस्त 2019 को अपलोड किया था। वीडियो की शुरुआत में ही वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया था, जिसका हिंदी अनुवाद है: वडोदरा में बाढ़ के दौरान अग्निवीर प्राणी फाउंडेशन के लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा। इस वीडियो में लोगों को गुजराती भाषा में बोलते हुए सुना जा सकता है।
इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो का कुछ हिस्सा भी शामिल था। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त 2019 में वडोदरा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए थे और उसी दौरान विश्वामित्री नदी का पानी शहर में आ गया था, जिसमें मगरमच्छ भी थे।
हमने मीडिया रिपोर्ट्स के साथ मौजूद वीडियो व वायरल वीडियो का मिलान किया। हालांकि, दोनों वीडियो अलग-अलग एंगल से शूट किए गए हैं, लेकिन दोनों में एक ही व्यक्ति मगरमच्छ को काबू करने की कोशिश करता दिखता है। साथ ही खंबे के पास टू-व्हीलर भी खड़ा नजर आ रहा है।
विश्वास न्यूज ने वडोदरा वन विभाग में डीसीएफ कार्तिक महाराजा से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पिछले दो दिन से उनके पास भी इस वीडियो की पुष्टि के लिए फोन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुजरात के वडोदरा का है और इसका कराची से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक पर यह पोस्ट “The Aam Pakistani 2.0” नामक पेज पर साझा की थी। जब हमने इस पेज की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि इस पेज के तीन हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: सड़क पर मगरमच्छों का वायरल वीडियो गुजरात के वडोदरा का है, पाकिस्तान के कराची का नहीं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।