विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर इजरायल के तेल अवीव में हालिया हुए हमले की नहीं है। वायरल फोटो नवंबर 2023 की उस वक्त का है, जब इजरायल के शहर किर्यत शमोना में हमला हुआ था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक जगह पर जोरदार धमाका देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये फोटो इजरायली शहर के तेल अवीव के हमले से जुड़ी हुई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर इजरायल के तेल अवीव में हालिया हुए हमले की नहीं है। वायरल फोटो नवंबर 2023 की उस वक्त का है, जब इजरायल के शहर किर्यत शमोना में हमला हुआ था।
फेसबुक पेज ‘AIMIM UP मिशन 2022′ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हसीन नजारा इज़राइल के तेल अवीव की है ,, दिल बाग बाग हो गया।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने की-फ्रेम निकाल कर गूगल लेंस के जरिये वायरल तस्वीर को खोजा। सर्च करने पर हमें यह तस्वीर यरुशलम पोस्ट की वेबसाइट पर 3 नवंबर 2023 को पब्लिश हुई खबर में मिली। यहां तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘आज सुबह उत्तर और दक्षिण से इजरायल पर दागे गए रॉकेट हमलों से मध्य इजरायली गांव और उत्तरी शहर किर्यत शमोना के दो घर सीधे तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए।’
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और टाइम टूल की मदद से खबर को सर्च किया। हमें टाइम्स ऑफ़ इजरायल के पत्रकार इमैनुअल फैबियन की एक एक्स पोस्ट मिली। 2 नवम्बर 2023 को पोस्ट शेयर करते हुए इसे किर्यत शमोना शहर की बताया है।
इसी मामले पर ‘अल- जजीरा’ के फेसबुक पेज पर नवंबर 2023 को प्रकाशित पोस्ट मिली। दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान से क़सम ब्रिगेड के रॉकेट गिरने के बाद किर्यत शमोना धमाके का मंजर।
वायरल पोस्ट के बारे में पुष्टि पाने के लिए हमने इजरायल के फैक्ट-चेकर उरिय्या बार मीर से संपर्क किया और वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमसे पुष्टि की कि यह तस्वीर तेल अवीव पर हुए हमले की नहीं है।
अल जजीरा के लाइव ब्लॉग के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने तेल अवीव पर हमले किये हैं। इस मामले से जुड़ी पूरी अपडेट यहां पढ़ी जा सकती है।
अंत में हमने भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘AIMIM UP मिशन 2022’ की सोशल स्कैनिंग की। हमने पाया कि इस पेज को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर इजरायल के तेल अवीव में हालिया हुए हमले की नहीं है। वायरल फोटो नवंबर 2023 की उस वक्त का है, जब इजरायल के शहर किर्यत शमोना में हमला हुआ था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।