Fact Check : इंडोनेशिया में विमान हादसे के नाम पर वायरल वीडियो फेक है

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में इंडोनेशिया में विमान हादसे के नाम पर वायरल पोस्‍ट फर्जी निकली। वायरल वीडियो को कम्प्यूटर की मदद से बनाया गया है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया में एक हवाई जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विमान को क्रैश लैडिंग करते हुए देखा जा सकता है। विमान के ऊपर गरुड़ इंडोनेशिया लिखा हुआ है। यूजर्स इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि इंडोनेशिया में एक जहाज के साथ ऐसा हादसा हुआ। इसमें मुसाफिरों की जान बाल-बाल बची। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। वायरल दावा और वीडियो दोनों ही फर्जी निकला। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर शाहरुख रफीक ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘Indonesia का जहाज़ मुसाफीर के साथ बाल बाल बचा।’

इस वीडियो को 9 जनवरी को अपलोड किया गया। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसका आकाईव्‍ड वर्जन यहां देखें।

https://twitter.com/RaahiEem/status/1479864309559660547

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन टूल्‍स का इस्‍तेमाल किया। InVID टूल में वायरल वीडियो को अपलोड करके कुछ ग्रैब्‍स निकाले। फिर इन्‍हें सर्च करना शुरू किया। हमें 2 मई 2020 को अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो वाला फुटेज भी शामिल था। यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो के बारे में लिखा गया : This is only in the flight simulation. This situation is not real!

https://www.youtube.com/watch?v=UHS1jiDd-YM

जिसका अर्थ हुआ कि वीडियो असली नहीं है। यह सिर्फ एक फ्लाइट सिमुलेशन है, यानि कि इसे कम्प्यूटर की मदद से बनाया गया है। वास्‍तविकता में ऐसी स्थिति नहीं है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने साइबर सिक्युरिटी एक्‍सपर्ट सनी वाघेला से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो फेक है। इंटरनेट पर कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनकी मदद से ऐसे वीडियो बनाए जा सकते हैं।

अब हमें यह जानना था कि फर्जी पोस्‍ट करने वाला यूजर कौन है। फेसबुक यूजर शाहरुख रफीक की सोशल स्‍कैनिंग से पता चला कि यूजर हरियाणा का रहने वाला है। इसके चार हजार से ज्‍यादा फ्रेंड हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में इंडोनेशिया में विमान हादसे के नाम पर वायरल पोस्‍ट फर्जी निकली। वायरल वीडियो को कम्प्यूटर की मदद से बनाया गया है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट