विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो इस्लामाबाद के एक विरोध प्रदर्शन का है। इसमें दिख रही महिला यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक नहीं हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को रोते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को यासीन मलिक की पत्नी का बताकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। वीडियो में यासीन मलिक की पत्नी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की एक आम महिला हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान का यह वीडियो है।
फेसबुक यूजर आशीष उरमालिया ने 28 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘रोती बिलखती और भारत को कोसती यासीन मलिक की अभागी पत्नी पाकिस्तान से…ये दर्द देख पीड़ित परिवार समेत समस्त राष्ट्रवादि भारतीयों के कलेजे को आज अपार ठंडक मिली है और तेजी से रो बीबी मजा आ रहा है।’
कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को ज्यों-का-त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए सबसे पहले गूगल में यासीन मलिक की पत्नी के बारे में खोजना शुरू किया। गूगल सर्च में पता चला कि उनकी पत्नी का नाम मुशाल हुसैन मलिक है। वे पाकिस्तान में रहती हैं। टीवी9 हिंदी डॉट कॉम की 27 मई की एक खबर में बताया गया कि टेरर फंडिंग के मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी पत्नी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
गूगल सर्च के दौरान हमें मुशाल हुसैन मलिक की तस्वीरें मिलीं। यासीन मलिक की पत्नी और वायरल वीडियो में दिख रही महिला दोनों अलग-अलग हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते वायरल वीडियो को इनविड में अपलोड करके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। यह वीडियो हमें पाकिस्तान के कई फेसबुक पेज पर मिला। पीटीआई के नेता तौसीफ अब्बासी ने वायरल वीडियो को 26 मई को अपलोड करते हुए लिखा : ‘A Women Is Crying After Heavy Shelling At D-Chowk Islamabad….’ इसे यहां देखा जा सकता है।
इसी तरह पीटीआई इस्लामाबाद नाम के फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो 26 मई की तारीख को अपलोड मिला। इसे इस्लामाबाद का बताया गया। वीडियो के कैप्शन में कहीं भी मुशाल हुसैन मलिक का जिक्र नहीं था।
वीडियो के कैप्शन के आधार पर गूगल सर्च करने पर हमें कई ऐसी खबरें मिलीं, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने इस्लामाबाद में आजादी मार्च निकाला था। उस दौरान पुलिस की ओर से लाठी चार्ज, आंसू गैस छोड़ी गई थी। संबंधित खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने पाकिस्तान में संपर्क किया। हमने न्यूज 92 के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ मोहम्मद के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि वायरल पोस्ट फेक है। वीडियो में यासीन मलिक की पत्नी नहीं हैं। यह वीडियो पीटीआई के हालिया विरोध प्रदर्शन का है।
विश्वास न्यूज ने यासीन मलिक की पत्नी के नाम से वायरल एक अन्य वीडियो की भी जांच की थी। इस पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है ।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो इस्लामाबाद के एक विरोध प्रदर्शन का है। इसमें दिख रही महिला यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक नहीं हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।