Fact Check: सबवे सरफर्स के नाम पर वायरल दुखद कहानी पूरी तरह झूठी है
सबवे सरफर्स गेम के क्रिएटर्स के अनुसार वायरल पोस्ट में बताई जा रही दुखद कहानी सत्य नहीं है। यह गेम विविधता व सड़क संस्कृति को नमन करने के लिए बनाया गया है।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Nov 6, 2020 at 02:47 PM
- Updated: Nov 6, 2020 at 03:15 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि जिसने सबवे सरफर्स गेम बनाया है उस व्यक्ति का बेटा पटरियों पर पर स्केटिंग करता हुआ मर गया था, उसकी याद में यह गेम बनाया गया है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। गेम के क्रिएटर्स के अनुसार, वायरल पोस्ट में बताई जा रही दुखद कहानी सच्ची नहीं है। यह गेम विविधता, स्ट्रीट कल्चर और क्रिएटर्स ने अपने वर्ल्ड टूर में जिन संस्कृतियों का भ्रमण किया था उन्हें नमन करने के लिए बनाया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर यह पोस्ट AXEL नामक पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें अंग्रेजी में टेक्स्ट लिखा गया है जिसका हिंदी अनुवाद है — आप सबवे सरफर्स नाम का गेम जानते हैं? इस गेम के पीछे एक कहानी है। क्रिएटर ने यह गेम अपने बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया था, उसके बेटे की मृत्यु पटरियों पर स्केटिंग करते हुए हो गई थी।
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 515 लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे, जबकि 148 बार इसे शेयर किया जा चुका था। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमारी पड़ताल में हमें एक डिलीट किया गया ट्वीट मिला, जिसमें यह दावा किया गया था कि सबवे सरफर्स गेम बनाने वाले व्यक्ति ने इसे अपने बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया था, जिसकी मौत पटरियों पर स्केटिंग करते हुए हो गई थी। ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
बाद में इसी यूजर ने एक और ट्वीट कर माफी मांगी थी। उसने अपने ट्वीट में लिखा — मैं अपने इस ट्वीट के लिए क्षमा प्रार्थी हूं, मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैंने इस कहानी का सच जाने बिना ही इसे शेयर कर दिया था। मैं फिर से क्षमा मांगता हूं और उन लोगों का शुक्रिया भी अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यह जानकारी दी कि यह कहानी फर्जी है। मेरे लिए यह सबक है कि मैं अगली बार ऐसी गलती न करूं।
हमें सबवे सरफर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी मिला, जिसमें लिखा गया है— हमने सबवे सरफर्स सड़क संस्कृति व विविधता को नमन करने के लिए बनाया है। हमारा मानना है कि यह गेम सुरक्षित गेम एन्वायरन्मेंट में क्रिएटिविटी व फन देता है। हमारे साथ भागते रहने के लिए शुक्रिया!
विश्वास न्यूज ने सबसे सरफर्स की टीम से ईमेल के जरिए संपर्क किया। इस ईमेल पर हमें एसवायबीओ प्लेयर सपोर्ट टीम के ऑलिवियर ने जवाब दिया— वायरल पोस्ट में बताई जा रही कहानी सही नहीं है। हमने यह गेम विविधता, सड़क संस्कृति व हमारे वर्ल्ड टूर के दौरान विजिट की गईं सभी संस्कृतियों को नमन करने के लिए बनाया है।
फेसबुक पर यह पोस्ट AXEL नामक पेज पर साझा की गई है। जब हमने इस पेज को स्कैन किया तो पाया कि खबर लिखे जाने तक इस पेज के करीब 44691 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: सबवे सरफर्स गेम के क्रिएटर्स के अनुसार वायरल पोस्ट में बताई जा रही दुखद कहानी सत्य नहीं है। यह गेम विविधता व सड़क संस्कृति को नमन करने के लिए बनाया गया है।
- Claim Review : सबवे सरफर्स गेम के क्रिएटर ने इसे अपने बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया था जिसकी पटरियों पर स्केटिंग करते हुए मौत हो गई थी।
- Claimed By : FB page: AXEL
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...