नई दिल्ली विश्वास टीम । सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे भयानक वीडियो आ जाते हैं जिन्हें देखकर हमारी रूह कांप जाती है। खासतौर पर बच्चों के साथ की गई मारपीट के वीडियो लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख देते हैं। कई बार इन वीडियो को लोग गलत दावों के साथ शेयर करने लग जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को एक बच्ची को मारते पीटते देखा जा सकता है। उसके साथ में एक और बच्ची अपनी गोद में छोटे बच्चे को लिए बैठी है जिसको भी वह आदमी मारने की ओर बढ़ता है पर वीडियो वहीं खत्म हो जाता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के कल्याणपुर की घटना है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दवा सही नहीं है। असल में यह घटना ब्राजील के इनडाइअल इलाके की है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में एक 15 सेकंड का वीडियो है जिसमें एक व्यक्ति एक बच्ची को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। बच्ची सुबक रही है। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है “अगर #आपकी आत्मा में #इंसानियत जिंदा हो तो शेयर जरूर करना। यह वीडियो कल्याणपुर राजस्थान का है इस औरत को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है पूरे परिवार के द्वारा इसकी सच्चाई जानने के लिए मीडिया वाले आगे आए और इस वीडियो को शेयर करें ताकि दोषियों को सजा दी जाए और महिलाओं पर अत्याचार बंद हो..( यह वाला वीडियो मेरे दोस्त ने मुझे भेजा प्लीज आपसे भी निवेदन है आगे से आगे शेयर करें)”
FACT CHECK
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ठीक से सुना। वीडियो में बच्चियों को पीटने वाला व्यक्ति जिस भाषा में बात कर रहा है वह सुनने में राजस्थानी नहीं लग रही है। बल्कि ये किसी भी भारतीय भाषा जैसी नहीं लग रही है। हमें संदेह हुआ कि हो सकता है कि यह वीडियो भारत का हो ही न, और कहीं बाहर का हो। हमने इस वीडियो को Invid टूल पर डाला और इसके कीफ्रीम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर सर्च किया। थोड़ा सा ढूंढने पर हमारे सामने www.jornalrazao.com नाम की एक वेबसाइट का लिंक खुला है जिसमें इस वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया गया था। इस खबर के अनुसार ये घटना ब्राज़ील के इनडाइअल इलाके की थी और बच्चों को पीटता आदमी बच्चियों का पिता है जो अपनी तलाकशुदा पत्नी से बदला लेने के लिए इन बच्चियों की पिटाई कर रहा था।
इसके बाद हमें इसी वेबसाइट पर यह भी खबर मिली कि इस आदमी को अरेस्ट कर लिया गया है।
हमें ये खबर JDN Notícias PI नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिली। वीडियो में बताया गया था कि बच्चों को पीटते आदमी को अरेस्ट कर लिया गया है। हमें यह वीडियो KALASHNIKOV नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला।
वायरल पोस्ट में कहा गया है कि घटना राजस्थान के कल्याणपुर इलाके की है। इसलिए हमने ज्यादा पुष्टि के लिए कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय अधिकारी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि यह घटना कल्याणपुर की नहीं है। उन्होंने कहा कल्याणपुर में बीते दिनों में कोई ऐसी घटना सामने नहीं आई है जहां किसी व्यक्ति ने अपने बच्चों को पीटने का वीडियो बनाया हो। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
हमने इंटरनेट पर भी ढूंढा कई कीवर्ड्स साथ ढूंढा मगर ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई जहां किसी पिता ने अपनी बच्चियों को पीटने का वीडियो बनाया हो।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है हरियाणवी बोली एक्सप्रेस न्यूज Live नाम का एक फेसबुक पेज। इस पेज के कुल 2,676 फॉलोअर्स है।
निष्कर्ष: हमें अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो तो सही है पर यह घटना राजस्थान के कल्याणपुर की नहीं बल्कि ब्राजील के इनडाइअल की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।