X
X

Fact Check : पाकिस्‍तान में दो महीने पहले हुई थी लूटपाट, वायरल वीडियो का मुंबई से कोई संबंध नहीं

  • By: Ashish Maharishi
  • Published: Oct 31, 2019 at 07:41 PM
  • Updated: Nov 1, 2019 at 10:24 AM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कम उम्र के चार लड़कों को एक कार लूटते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो मुंबई के घाटकोपर इलाके का है। विश्‍वास न्‍यूज ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें पता चला कि यह घटना मुंबई में नहीं, बल्कि पाकिस्‍तान के कराची में घटी थी। इस वीडियो का मुंबई से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक यूजर अमरनाथ गुप्‍ता ने 29 अक्‍टूबर को दोपहर के 1:47 बजे एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : “वीडियो Sarvodaya मंदिर, Ghatkopar, Mumbai का है। अगर यही 19,20 साल के लड़के भगवा कपड़ा पहन के लूट करते तो भारत का secularism खतरा में आ जाता और इन्टॉलरेंस गैंग फर्जी लिंचिंग गैंग सक्रिय हो जाते।”

फेसबुक पर दूसरे यूजर्स भी कराची के वीडियो को घाटकोपर के नाम पर वायरल कर रहे हैं।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्‍यान से देखा। इसके बाद इस वीडियो में से कुछ ग्रैब निकालकर हमने InVID टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें पाकिस्‍तान के Geo News के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। एक सितंबर 2019 को अपलोड इस वीडियो की हेडिंग थी : Karachi Gulbarg mein Dakati ki wardaat main mulawis do larkay griftar

वीडियो में बताया गया कि पाकिस्‍तान के कराची के हिल पार्क में 25 अगस्‍त को चार नौजवानों ने एक कार को लूटा था। इसमें से दो लोगों को अरेस्‍ट कर लिया गया। ये पहले भी ऐसी वारदात कर चुके हैं।

पड़ताल के दौरान हमें एक वीडियो DawnNews के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इस वीडियो को 26 अगस्‍त 2019 को अपलोड किया गया था। यह वही वीडियो था, जो अब मुंबई के नाम पर वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया कि कराची में 4 कम उम्र डाकुओं की लूटमार।

इसके बाद विश्‍वास न्‍यूज ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्‍टेशन में संपर्क किया। वहां हमारी बात इंस्‍पेक्‍टर मनोज पाटिल से बात की। उन्‍होंने बताया कि वायरल पोस्‍ट वाली कोई घटना हमारे क्षेत्र में नहीं हुई है। वायरल वीडियो फर्जी है।

अंत में हमने कराची के वीडियो को मुंबई के नाम पर अपलोड करने वाले फेसबुक यूजर अमरनाथ गुप्‍ता के अकाउंट की जांच की। हमें पता चला कि यूजर कोलकाता का रहने वाला है। फेसबुक पर काफी एक्टिव अमरनाथ गुप्‍ता राजनीति से जुड़ा कंटेंट काफी पोस्‍ट करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में घाटकोपर में लूट वाली पोस्‍ट फर्जी निकली। दरअसल जिस वीडियो को मुंबई के घाटकोपर का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पाकिस्‍तान के कराची का दो महीने पुराना वीडियो है।

  • Claim Review : दावा किया गया कि वीडियो मुंबई के घाटकोपर का है।
  • Claimed By : फेसबुक यूजर अमरनाथ गुप्‍ता
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later