नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मिडिल- ईस्ट को लेकर अक्सर फर्जी और भ्रामक खबरें वायरल होती रहती है। अब एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रमज़ान से पहले सऊदी अरब की सरकार ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया है और अब लाउडस्पीकर पर अजान नहीं होगी। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने दावे की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सऊदी अरब ने मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, बल्कि आवाज कम रखने के लिए कुछ महीने पहले दिशानिर्देश जारी किये थे।
फेसबुक यूजर मृत्युंजय कुमार ने 13 मार्च 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”सऊदी अरब में मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाने पर लगा बैन !!”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की पड़ताल शुरू की तो हमें पता चला कि भारत में भी कई वेबसाइट ने भ्रामक खबर को अपने यहां स्थान दिया। न्यूज़ 18 (आर्काइव), इंडिया टीवी (आर्काइव) और लाइव हिंदुस्तान (आर्काइव) पर भ्रामक खबरें मिलीं।
वायरल दावे की सच्चाई के दौरान गूगल ओपन सर्च किया गया। गल्फ न्यूज़ की 19 जनवरी 2023 की खबर के मुताबिक, ”रमज़ान से तकरीबन दो महीने पहले इस्लामिक मामलों के मंत्री शेख डॉ. अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल अज़ीज़ अल शेख ने बाहरी लाउडस्पीकरों की संख्या चार निर्धारित की है, जिनका उपयोग केवल मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए किया जाता है।”
खबर मे आगे बताया गया है कि, ‘इस बात पर भी जोर दिया कि रमजान के दौरान अतिरिक्त प्रार्थनाओं के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकता है और पिछले रमजान के दौरान सभी प्रकार के मीडिया पर मस्जिदों से नमाज़ के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया था।’
पड़ताल के दौरान सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय द्वारा 3 मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें रमजान से जुडी गाइडलाइन्स दी गई हैं। यहाँ इसमें कहीं भी रमजान से पहले मस्जिद के लाउडस्पीकर पर पाबन्दी जैसा कोई निर्देश नहीं मिला। इनमें नमाज, साफ़-सफाई और मस्जिद के इमाम वगैरह से जुड़ी गाइडलाइन्स का ज़िक्र किया गया है।
रॉयटर्स की वेबसाइट पर मई 2021 में छपी खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक सर्कुलर में कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की मात्रा मौजूदा एक-तिहाई से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रार्थना के आह्वान के बाद वक्ताओं के लाउडस्पीकर को बंद कर देना चाहिए और धर्मोपदेश तक नहीं बजाना चाहिए।
विश्वास न्यूज ने पुष्टि के लिए सऊदी अरब के पत्रकार सऊद हर्बी से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि ”सऊदी अरब सरकार ने लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के निर्देश दिए थे, प्रतिबंध लगाने का दावा झूठा है।”
भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 23 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सऊदी अरब ने रमजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर बैन लगाने से जुड़ा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है, बल्कि आवाज कम रखने के लिए महीनों पहले गाइडलाइन्स जारी की गई थीं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।