X
X

Fact Check : भारत की हार के बाद जश्‍न के दौरान बांग्‍लादेशी व्‍यक्ति को नहीं लगी आग, फर्जी है वायरल पोस्‍ट

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के हाथों भारत की हार की खुशी में जश्‍न मनाते हुए बांग्‍लादेश के शेख मुजीबुर गैस सिलेंडर फटने से जल गया। विश्‍वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में पता चला कि पुरानी तस्‍वीरों के माध्‍यम से इस फर्जी दावे को गढ़ा गया।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक यूजर जयेश राठौड ने I Support Namo नाम के फेसबुक ग्रुप पर दो तस्‍वीरों के कोलाज को पोस्‍ट करते हुए लिखा : ”#बांग्लादेश में…………….न्यूजीलैंड द्वारा भारत को World cup 2019 में हराने के बाद हुई जबरदस्त खुशी में………..#शेखमुजीबुर ने एक दावत का आयोजन करके जश्न मनाने की कोशिश की। तो गैस सिलेंडर फट गया और वो वहीं जलकर तंदूरी #मुर्गमुसल्लम बन गया…..। पता नहीं इसे 72 हुरें मिलेंगे भी कि नहीं..।”

यह पोस्‍ट ट्विटर पर भी काफी वायरल हो रही है।

पड़ताल

विश्‍वास टीम ने सबसे पहले गूगल सर्च में ”शेख मुजीबुर+गैस सिलेंडर” जैसे कई कीवर्ड अपलोड करके खबरों को सर्च करना शुरू किया। हमें यह जानना था कि क्‍या वाकई ऐसी कोई घटना बंग्‍लादेश में हुई है या नहीं? काफी सर्च करने के बाद हमें एक भी लिंक ऐसा नहीं मिला, जिसमें जश्‍न मनाते हुए सिलेंडर फटने से शेख मुजीबुर नाम के शख्‍स की मौत की कोई खबर हो।

इसके बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद लिया। इसके लिए सबसे पहले हमने वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई पहली तस्‍वीर को क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। आखिरकार यह तस्‍वीर हमें गूगल में मिल ही गई।

गूगल सर्च के दौरान हमें यह तस्‍वीर chantalehrhardt.com पर मिली। कई तस्‍वीरों के साथ लिखा हुआ था कि मार्च/अप्रैल 2017 में जब फोटोग्राफर बांग्‍लादेश गई थीं तो वहां उन्‍हें ऑरेंज दाढ़ी वाले आदमी सड़कों पर दिखे। इसके बाद फोटोग्राफर ने ऐसे आदमियों की फोटो क्लिक की।

हमारी जांच में पता चला कि चांटेल एमी (Chantal Aimme Ehrhardt) नाम की यह फोटोग्राफर नीदरलैंड में रहती हैं। ऑरेंज दाढ़ी वाले आदमी की तस्‍वीर इन्‍होंने क्लिक की थी।

पहली तस्‍वीर की सच्‍चाई का पता लगाने के बाद हमें अब यह जानना था कि दूसरी तस्‍वीर कहां की है? दूसरी तस्‍वीर में एक आदमी आग की लपटों के बीच घिरा हुआ दिख रहा है।

सच्‍चाई जानने के लिए हमने एक बार फिर गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया। वायरल पोस्‍ट में से दूसरी तस्‍वीर को क्रॉप करके हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड किया। कुछ ही देर में सच्‍चाई हमारे सामने आ गई।

यह तस्‍वीर हमें बिल टाउनसेंड (Bill Townsend) नाम के फोटोग्राफर के Flicker अकाउंट पर मिल गई। यह तस्‍वीर 17 जनवरी 2007 को Flicker पर अपलोड की गई थी। इसके कैप्‍शन में बताया गया Stunt Man Performance. यानि यह तस्‍वीर 2019 की नहीं, बल्कि 2007 की है। तस्‍वीर में दिख रहा आदमी आग से जला नहीं, बल्कि स्‍टंट कर रहा था।

अंत में विश्‍वास टीम ने फर्जी पोस्‍ट वायरल करने वाले फेसबुक यूजर जयेश राठौड़ के सोशल अकाउंट की स्‍कैनिंग की। इससे हमें पता चला कि इस अकाउंट पर एक खास संप्रदाय के खिलाफ पोस्‍ट अपलोड की जाती है। इसमें कई पोस्‍ट गुजराती भाषा में भी की जाती है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की पड़ताल में पता चला कि वायरल हो रही पोस्‍ट फर्जी है। न्‍यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद जश्‍न के नाम पर शेख मुजीबुर नाम के शख्‍स की जलने की पोस्‍ट में कोई सच्‍चाई नहीं है। जिन तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल झूठ फैलाने के लिए किया गया है, वे सभी पुरानी तस्‍वीरें हैं।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : न्‍यूजीलैंड के हाथों भारत की हार की खुश में बांग्‍लादेश के शेख मुजीबुर जश्‍न के दौरान गैस सिलेंडर फटने से जल गया
  • Claimed By : जयेश राठौड़
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later