सेब खा रहे भालुओं की यह तस्वीर कश्मीर की नही, बल्कि यूएस के एक कंजर्वेशन सेंटर की है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें काले भालुओं का एक झुंड पेड़ के नीचे बैठा सेब खा रहा है, जबकि उनके आगे काफी सारे सेब जमीन पर पड़े हुए हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि यह तस्वीर कश्मीर की है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह तस्वीर यूएस के न्यू हैम्पशायर में स्थित किलहम बीयर सेंटर की है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर यह पोस्ट Downtown Srinagar नामक पेज पर शेयर की गई है। इसके साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया है जिसका हिंदी अनुवाद है—कश्मीर में कहीं सेब खाते हुए भालू।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से ढूंढा। हमें यह तस्वीर Diply नामक वेबसाइट पर 26 सितंबर 2020 को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में मिली। यहां तस्वीर पर ट्विटर यूजर जॉन फस्को को क्रेडिट दिया गया है। जॉन फस्को के ट्विटर प्रोफाइल के अनुसार, वे अमेरिकी स्क्रीनराइटर हैं।
इसके बाद हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च की मदद से सर्च किया तो हमें वायरल फोटो जॉन फस्को के ट्विटर अकाउंट पर भी मिल गई, जहां उन्होंने यह तस्वीर 25 सितंबर 2020 को ही पोस्ट की थी।
इस ट्वीट में यह तो नहीं बताया गया कि यह तस्वीर कहां खींची गई थी, लेकिन जॉन फस्को के प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन में हमें किलहम बीयर सेंटर का लिंक मिला।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि किलहम बेयर सेंटर यूएस के न्यू हैम्प्शायर का एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर है।
हमने वायरल पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए किलहम बीयर सेंटर को ईमेल भेजा। हमारे ईमेल पर किलहम बीयर सेंटर से डेबरो किलहम ने जवाब दिया— हम यह पुष्टि करते हैं कि वायरल तस्वीर द किलहम बीयर सेंटर, न्यू हैम्पशायर में ही ली गई है। तस्वीर में काले भालू के बच्चे हैं जिनकी हम देखभाल कर रहे हैं। ये भालू हमारे दोस्त जॉन फस्को के बगीचे के ताजा सेब खा रहे थे।
फेसबुक पर यह पोस्ट ‘Downtown Srinagar’ नामक पेज पर शेयर की गई है। हमने जब इस पेज को स्कैन किया तो पाया कि यह खबर प्रकाशित होने तक इस पेज के 4087 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: सेब खा रहे भालुओं की यह तस्वीर कश्मीर की नही, बल्कि यूएस के एक कंजर्वेशन सेंटर की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।