X
X

Fact Check: साउथ अफ्रीका के राष्ट्रीय फूल को 400 वर्ष में एक बार खिलने वाला दुर्लभ फूल बता कर किया जा रहा है वायरल

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Nov 2, 2019 at 03:02 PM
  • Updated: Aug 30, 2020 at 07:53 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर आज कल सफेद रंग के दो फूलों की तस्वीर को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फूल का नाम ‘महामेरु पुष्पम’ या ‘आर्य पू’ है और यह फूल हिमालय में 400 साल में एक बार दिखाई देता है और अभी यह फूल खिला हुआ है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम प्रोटिया साइनारॉइड्स है और यह साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में पाया जाता है। ये फूल साल भर उगता है।

CLAIM

वायरल पोस्ट में सफेद रंग के दो फूलों की तस्वीर और डिस्क्रिप्शन में लिखा है। “यह हिमालय में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है जो ” महामेरु पुष्पम् ” या ” आर्य पू ” के नाम से जाना जाता है । इस पुष्प की विशेषता यह है कि यह 400 वर्ष में एक बार दिखाई देता है ।इस समय यह फूल खिला हुआ है ।इसे पुनः देखने के लिए 400 साल प्रतीक्षा करनी पड़ेगी ।सौभाग्य शाली है हमारी यह पीढ़ी, जो आजकल आये हुए इस दुर्लभ पुष्प को देख रही है । मित्रो को भी दिखाएं ।मान्यता है कि इस पुष्प का दर्शन करना और कराना पुण्य का काम है ।।”

Fact Check

इस वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर सर्च किया। हमें www.terrain.net.nz पर इस फूल को लेकर एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस फूल का नाम प्रोटिया साइनारॉइड्स बताया गया था। आर्टिकल के अनुसार, ये फूल दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रीय फूल है।

हमें http://pza.sanbi.org/ पर भी इस फूल को लेकर एक आर्टिकल मिला जिसमें भी फूल का नाम प्रोटिया साइनारॉइड्स बताया गया था।

इसके बाद हमने प्रोटिया साइबरनाइज कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा तो पाया कि ये फूल दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसे जाइंट प्रोटिया, हनीपॉट और किंग प्रोटिया भी कहा जाता है। प्रोटिया फूल कई रंगों में पाया जाता है। यह फूल सालभर खिलता है और एक मौसम में एक पौधे पर छह से 10-12 फूल तक खिल जाते हैं।

ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर आर गीता से बात की। उन्होंने हमें बताया, “दिखने में ये फूल प्रोटिया साइनारॉइड्स ही लग रहा है और ये फूल साल के ज़्यादातर समय उगते हैं।” फिर हमने उनसे पूछा कि क्या कोई ऐसा फूल है जो 400 साल में एक बार उगता हो, जिसपर उन्होंने कहा “कई पौधों पर एक वर्ष से अधिक की अवधि में फूल लगते हैं। दक्षिणी पहाड़ियों में सबसे प्रसिद्ध स्ट्रोबिलैंथ्स कुन्थियाना (नीला कुरुंजी) है जिसपर 12 साल में एक बार फूल (2018 में आखिरी बार) आता है। नीलगिरी को अपना नाम इसी फूल से मिला है। पर मेरी समझ में यह संभावना नहीं है कि हमारे पास हर 400 साल के रिकॉर्ड हों जो हमें बता सकें कि ऐसा कोई पौधा है जिसपर 400 साल में एक बार फूल लगता है।” जब हमने उनसे पूछा कि क्या महामेरु पुष्पम् नाम का कोई फूल है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इस पोस्ट को ‘यही तो है जिंदगी’, ‘मोदी समर्थक’ जैसे कई फेसबुक पेज ने शेयर किया था।

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम प्रोटिया साइनारॉइड्स है और यह साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में पाया जाता है। ये फूल साल भर उगता है।

  • Claim Review : यह हिमालय में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है जो
  • Claimed By : यही तो है जिंदगी
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later