विश्वास न्यूज की पड़ताल में कैलिफोर्निया के जंगलों की आग के नाम पर वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। हवाई की यह तस्वीर सूर्यास्त के वक्त की है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की तस्वीर है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि सनसेट की बादलों से ऊपर से ली गई एक तस्वीर को अब कुछ लोग जंगल में लगी आग का बताकर वायरल कर रहे हैं।
ट्विटर हैंडल रॉबर्ट ई एल बाउमैन @Galitsadi ने 15 सितंबर को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : ‘A view of the California wildfires from above the clouds.’
दावा किया गया कि बादलों के ऊपर से ली गई यह तस्वीर कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की है। इसे फेसबुक, ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी खूब वायरल किया जा रहा है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें यह तस्वीर कई झूठे दावों के साथ इंटरनेट की दुनिया में मिली। सबसे पुरानी तस्वीर हमें नाथन प्रोविंस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। इसे 23 जुलाई 2018 को अपलोड किया गया था। हवाई के रहने वाले इस यूजर ने बताया कि यह सूर्यास्त के वक्त की तस्वीर है। ओरिजनल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं। तस्वीर के अलावा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया।
तस्वीर को लेकर हमने हवाई के नाथन प्रोविंस से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “यह हवाई की तस्वीर है। इसे मैंने 30 हजार फीट की ऊंचाई से सूर्यास्त के वक्त लिया था। पहले भी यह तस्वीर जंगल की आग के दावों के साथ वायरल हो चुकी है।”
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि यूजर अमेरिका के टेक्सास हिल काउंटी का रहने वाला है। इसे 666 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में कैलिफोर्निया के जंगलों की आग के नाम पर वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। हवाई की यह तस्वीर सूर्यास्त के वक्त की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।