विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। 2020 का यह वीडियो पाकिस्तान का साबित हुआ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को बिजली कंपनी के कर्मचारियों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स वीडियो को वायरल करते हुए एक धर्म विशेष पर निशाना साध रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। 2020 का यह वीडियो पाकिस्तान का साबित हुआ।
फेसबुक यूजर सुनील कुमार सिंह ने 7 जून को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, “बिजली का बिल भी नहीं भरेंगे और ना कनेक्शन काटने देंगे, काटने की कोशिश की तो मारुंगा या मरुंगा…मजहब की खुबसूरती…”
विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कई यूजर्स ने इस वायरल वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल के दौरान यह जानना चाहा कि आखिर यह वायरल वीडियो कहां का है। इसे जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें इंटरनेट पर इस वीडियो से जुड़े कई परिणाम मिले। हमें
ट्रेंड्स पाकिस्तान नाम के एक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो मिला। 28 जुलाई 2020 को अपलोड इस वीडियो को कराची का बताया गया। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान पाकिस्तान की सियासत डॉट पीके नाम की वेबसाइट पर 28 जुलाई 2020 को अपलोड वायरल वीडियो मिला। इस रिपोर्ट में भी कराची के उस शख्स के बारे में बताया गया, जो बिजलीकर्मी को धमकी दे रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान के कराची में हुई थी। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान एआरवाई न्यूज नाम के एक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। वीडियो को 28 जुलाई 2020 को अपलोड कर बताया गया कि कराची में बिजली चोरी करते हुए पकड़ाया शख्स। बिजली कर्मचारियों को दी धमकी। 58 सेकंड के इस वीडियो को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी इस वीडियो की जांच की थी। उस वक्त इसे भारत का बताकर वायरल किया गया था। उसकी पड़ताल यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के पत्रकार आरिफ मोहम्मद से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का पुराना वीडियो है। कराची में बिजली विभाग ने एक स्थानीय व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था। वीडियो पुराना है।
पड़ताल के अंत में फेसबुक यूजर सुनील कुमार सिंह के अकाउंट की जांच की गई। यूजर को 14 हजार लोग फॉलो करते हैं। अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूजर आजमगढ़ का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। 2020 के वीडियो को कुछ लोग सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। वीडियो पाकिस्तान का साबित हुआ।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।