Fact Check : इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके बेटे की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज ने की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। यह तस्वीर वर्ष 2014 की है जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर को दिसंबर 2014 में इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) में शामिल किया गया था।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 12, 2023 at 01:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज )। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अपने बेटे के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू अपने बेटे को हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए सेना में भेज रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और हमारी जांच में यह दावा भ्रामक निकला। यह तस्वीर वर्ष 2014 की है, जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर को दिसंबर 2014 में इजराइली सेना में शामिल किया गया था। इजराइली सुरक्षा सेवा कानून के तहत, 18 वर्ष के होने वाले सभी इजराइलियों के लिए सैन्य सेवा में भर्ती अनिवार्य है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर ‘गुज्जर राष्ट्रवादी संजय‘ (आर्काइव) ने 11 अक्टूबर को यह तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट के साथ लिखा था “A Leader of conscience, A true Patriotism: Benjamin Netanyahu sending his son on National Duty to Participate in the war against Hamas. Israeli Army. I am just thinking if this can be possible in India” अनुवाद: “एक विवेकशील नेता, एक सच्ची देशभक्ति: बेंजामिन नेतन्याहू अपने बेटे को हमास के खिलाफ युद्ध में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय ड्यूटी पर भेज रहे हैं। इजरायली सेना। मैं बस यही सोच रहा हूं कि क्या भारत में ये संभव हो सकता है।”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर न्यूज़ वेबसाइट जेरूसलम पोस्ट की 1 दिसंबर 2014 की एक खबर में मिली। खबर के अनुसार तस्वीर तब की थी, जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे को सेना में भेजा था।
हमें यह तस्वीर ऑर्थोडॉक्स यूनियन नाम की वेबसाइट पर भी 1 दिसंबर 2014 की एक खबर में मिली। यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार भी यह तस्वीर तब की है, जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे को सेना में अनिवार्य सेवा के लिए भेजा था।
हमें यह तस्वीर 1 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट में भी मिली। खबर के अनुसार, ‘इजरायल के प्रधानमंत्री के सबसे छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू ने अपने माता-पिता द्वारा हार्दिक विदाई दिए जाने के बाद सोमवार को इजराइल रक्षा बलों में अपनी सैन्य सेवा शुरू की।
आपको बता दें कि दुनिया के कुछ देशों में सेना सेवा अनिवार्य है। इजराइल भी इन्हीं में से एक है। 1949 के इजरायली सुरक्षा सेवा कानून ने अति-रूढ़िवादी और अरब इजरायलियों को छोड़कर उन सभी इजरायलियों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य कर दी थी, जो 18 वर्ष के हो गए हों। यहूदी, ड्रुज या सर्कसियन मूल के लोगों को इजरायली रक्षा बलों में सेवा करनी अनिवार्य है। सैन्य सेवा की न्यूनतम अवधि पुरुषों के लिए दो वर्ष और आठ महीने और महिलाओं के लिए दो वर्ष है। इजरायली अरब, धार्मिक महिलाएं, विवाहित व्यक्ति और चिकित्सकीय या मानसिक रूप से अयोग्य समझे जाने वाले लोगों को अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है।
इस तस्वीर को लेकर हमने इजराइली फैक्ट चेकिंग संगठन, द व्हिसल में मुख्य शोधकर्ता और विदेशी संबंध प्रबंधक उरिया बार-मीर (Uria Bar-Meir) से संपर्क साधा। उन्होंने बताया “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह उस दिन की पुरानी तस्वीर है जिस दिन अवनेर नेतन्याहू ने सैन्य सेवा शुरू की थी।इजरायल के अधिकांश नागरिकों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी आ रही है कि अवनेर जारी जंग में भी शामिल हो सकते हैं। मगर इसकी पुष्टि करती अभी कोई खबर नहीं आयी है। किसी विशिष्ट व्यक्ति की भर्ती की पुष्टि करना मुश्किल होता है।
हमें खोजने पर अवनेर नेतन्याहू के जारी हमास-इजरायल जंग में हिस्सा लेने की कोई प्रमाणित खबर नहीं मिली।
वायरल पोस्ट को ‘गुज्जर राष्ट्रवादी संजय’ नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर मेरठ है और फेसबुक पर इनके 700 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। यह तस्वीर वर्ष 2014 की है जब नेतन्याहू के बेटे अवनेर को दिसंबर 2014 में इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) में शामिल किया गया था।
- Claim Review : बेंजामिन नेतन्याहू अपने बेटे को हमास के खिलाफ युद्ध में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय ड्यूटी पर भेज रहे हैं।
- Claimed By : Facebook User
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...