नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कथित रूप से आतंकी हाफिज सईद से मिल रहे हैं, जबकि विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि यह तस्वीर पूरी तरह फेक है। किसी ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीर के ऊपर हाफिज सईद का चेहरा चिपका दिया है।
TIP Hindi नाम के फेसबुक पेज पर नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की एक तस्वीर को फोटोशॉप्ड करके अपलोड किया गया है। नवाज शरीफ के चेहरे पर आतंकी हाफिज सईद का चेहरा चिपकाया गया है। यह फेक तस्वीर पिछले कई सालों से घूमती हुई सोशल मीडिया में आ जाती है।
विश्वास टीम ने वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखा तो साफ दिख रहा था कि नरेंद्र मोदी के साथ जो शख्स खड़ा है, उसकी तस्वीर के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है। इसलिए इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। गूगल रिवर्स इमेज में जब हमने तस्वीर को सर्च किया तो हमें ऑप्शन में nawaz sharif meet modi का सजेशन दिखने लगा।
इसके बाद हमें द हिंदू अखबार के दो लिंक मिले। इनमें नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की वही तस्वीर थी, जिससे छेड़छाड़ कर हाफिज सईद के नाम पर वायरल की जा रही है। ओरिजनल तस्वीर हमें बीबीसी की वेबसाइट पर भी मिली। मोदी और नवाज की तस्वीर उस वक्त की है, जब प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान चले गए। पाकिस्तान के लाहौर में नरेंद्र मोदी की मुलाकात नवाज शरीफ से हुई थी। यह बात है 25 दिसंबर 2015 की।
इसके बाद हमने नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को स्कैन किया। हमें यह जानना था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी लाहौर यात्रा से जुड़ी कोई जानकारी शेयर की थी? InVID की मदद से हमें पता चला कि 25 दिसंबर 2015 को नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के नवाज शरीफ से मुलाकात की जानकारी दी थी। यह आप नीचे नरेंद्र मोदी के ट्वीट में पढ़ सकते हैं।
इसके अलावा हमने पाकिस्तान के प्रेस इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ओरिजनल तस्वीर सर्च करने की कोशिश की, लेकिन हमें वहां कुछ खास नहीं मिला। इसके बाद हमने पाकिस्तान के Press Information Department (PID) के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया। इसके ट्विटर हैंडल @pid_gov को स्कैन करने के लिए InVID में इस ट्विटर हैंडल को टाइप करके 25 दिसंबर 2015 की डेट सेट कर जब हमने पुराने ट्वीट को सर्च किया तो वहां से हम PID के फेसबुक पेज पर पहुंच गए।
आखिरकार हमें वह ओरिजनल तस्वीर मिल ही गई, जिससे छेड़छाड़ की गई थी। दोनों मुल्कों के प्रधानमंत्री की मुलाकात की यह तस्वीर सबसे पहले पाकिस्तान सरकार के फेसबुक पेज पर 25 दिसंबर 2015 को रात 9:50 बजे अपलोड की गई थी। तस्वीर के साथ लिखा हुआ था कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचे थे।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में यह साबित हुआ कि जिस तस्वीर को नरेंद्र मोदी और हाफिज सईद की बताकर वायरल किया जा रहा है, वह फेक है। ओरिजनल तस्वीर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हाथ मिला रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।