Fact Check : ओबामा 2017 में खरीद चुके हैं 8.1 मिलियन डॉलर का घर, वायरल पोस्‍ट फर्जी है

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से जुड़ी एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के दो बार राष्‍ट्रपति रहने के बावजूद ओबामा अपने बच्‍चों के लिए नया घर नहीं खरीद पाए। विश्‍वास टीम की जांच में ओबामा के घर की पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। उनके पास एक आलीशान घर है, जिसे उन्‍होंने 81 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपए) में खरीदा था। बराक ओबामा 20 जनवरी 2009 से लेकर 20 जनवरी 2017 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति थे।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक पेज Wisdom ने 26 जून को बराक ओबामा से जुड़ी एक पोस्‍ट अपलोड करते हुए दावा किया कि दो बार अमेरिका का राष्‍ट्रपति रहकर भी ओबामा अपने बच्‍चों के लिए नया घर नहीं खरीद सकता,जबकि भारत में कोई दो बार किसी गांव का सरपंच भी रह जाता है तो तीन मंजिला कोठी पर पूर्व सरपंच लिखा होना आम बात होती है।

इस पोस्‍ट को अब तक 400 से ज्‍यादा लोग शेयर कर चुके हैं। इसे पसंद करने वालों की संख्‍या दो हजार से ज्‍यादा है, जबकि 90 लोग इस पोस्‍ट पर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। इस पोस्‍ट के बहाने फेसबुक यूजर्स भारतीय नेताओं पर कमेंट कर रहे हैं।

ओबामा से जुड़ी यह पोस्‍ट फेसबुक पर भी काफी वायरल है। सैकड़ों यूजर्स इसे अपने अकाउंट और पेज पर शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल

विश्‍वास टीम को सबसे पहले यह जानना था कि क्‍या वाकई बराक ओबामा के पास कोई घर नहीं है। इसके लिए हमने सबसे पहले पहले गूगल सर्च की मदद ली। हमने गूगल में Obama Property कीवर्ड टाइप करके सर्च किया तो हमारे सामने कई वेबसाइट के लिंक आ गए। Cnbc.com की एक रिपोर्ट हमें मिली। 2 जून 2017 को यह रिपोर्ट अपलोड की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने वॉशिंगटन डीसी में 81 लाख डॉलर (क़रीब 52 करोड़ रुपए) का एक घर खरीदा। यह घर व्‍हाइट हाउस से करीब दो माइल्‍स दूर है। यह घर 8200 स्‍क्‍वेयर फीट में बना हुआ है।

ओबामा के घर से जुड़ी एक खबर वॉशिंगटन पोस्‍ट ने भी पब्लिश की थी। यह खबर 31 मई 2017 को प्रकाशित हुई थी। इसमें बताया गया कि ओबामा ने जिस घर को खरीदा है, वह 1921 का बना हुआ है। 2011 में इसके रेनोवेशन का काम हुआ था।

इसके बाद ओबामा के घर से जुड़ी खबर को हमने हिंदी में सर्च करने का फैसला किया। हमें एक खबर bbc.com पर मिली। इसमें बताया गया है, ”अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के परिवार ने वॉशिंगटन का वो घर ख़रीद लिया है जिसमें वो किराए पर रह रहे थे। ये मकान शहर के पॉश इलाक़े कालोरामा में है और इसे 81 लाख डॉलर (क़रीब 52 करोड़ रुपए) में ख़रीदा गया है। ओबामा की पंद्रह वर्षीय छोटी बेटी साशा के हाईस्कूल पास करने तक ओबामा परिवार वॉशिंगटन में ही रहेगा।”

हमें USA Today का एक वीडियो भी मिला। इसमें भी ओबामा के घर के बारे में जानकारी दी गई थी। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। यह वीडियो एक June 2017 को अपलोड किया गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=wGBva0a_2J8

ओबामा के पास है 40 मिलियन डॉलर की संपति

अब हमें यह जानना था कि बराक ओबामा के पास कुल कितनी संपति है। कई कीवर्ड टाइप करके जब हमने सर्च करना शुरू किया तो हमें gobankingrates.com पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि ओबामा के पास कुल 40 मिलियन डॉलर की संपति है।

अंत में विश्‍वास टीम ने ओबामा से जुड़ी फर्जी पोस्‍ट वायरल करने वाले फेसबुक पेज Wisdom की सोशल स्‍कैनिंग की। हमें पता लगा कि इस पेज को 46 लाख लोग फॉलो करते हैं। 7 सितंबर 2016 को इस पेज को बनाया गया था।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की पड़ताल में पता चला कि बराक ओबामा के पास एक आलीशान घर है। जिसे उन्‍होंने 2017 में 81 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपए) में खरीदा था। वायरल हो रही पोस्‍ट फर्जी साबित हुई।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट