नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला को हनुमान चालीसा गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, यह महिला अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना है. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो मडोना का नहीं, बल्कि यूक्रेन के एक बैंड शांति पीपल का है जिसके सिंगर का नाम उमा देवी है.
Claim
वीडियो में एक विदेशी महिला को हनुमान चालीसा गाते हुए देखा और सुना जा सकता है जो एक हारमोनियम के सामने बैठी हुई गाना गा रही है. साथ में, कैप्शन लिखा है- ‘सिंगर मैडोना हनुमान चालीसा जय श्री राम’.
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर ढूँढा और उस वीडियो को Invid टूल पर डालकर उसके की फ्रेम्स निकाले।
इन इमेजेज को हमने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया और हमारे सामने शांति पीपल नाम के एक बैंड की कुछ तस्वीरें आईं. इन तस्वीरों में दिख रही महिला वही है, जिन्होंने वायरल वीडियो में हनुमान चालीसा गायी है. वायरल वीडियो में हमने सर्च किया तो पाया कि यह सिंगर पीपल शांति नाम के बैंड की सिंगर है. यह बैंड यूक्रेन का है और इस बैंड को 2008 में लॉन्च किया गया था. शांति पीपल एक म्यूजिक बैंड है जो वैदिक मंत्रों को इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के फॉर्म में परफॉर्म करता है. यह बैंड यूक्रेन की राजधानी कीव में बेस्ड है.
हमने पड़ताल करने के लिए इनका फेसबुक पेज ढूंढा और वहां से हमें उनके अबाउट सेक्शन में बैंड का डिटेल्स मिला।
यहां से उनके कॉन्टैक्ट डिटेल्स निकाल कर हमने उनसे संपर्क साधा और हमें पीपल शांति बैंड के जनरल मैनेजर ने बताया कि यह वीडियो 2015 का है जब पीपल शांति ने यूक्रेन में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने हमें बताया कि मैडोना का इस बैंड से कोई लेना-देना नहीं है. इस वीडियो में दिख रही सिंगर उमा देवी हैं.
इस वीडियो को Raj Gupta नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो असली है पर इस को गाने वाली महिला मैडोना नहीं, बल्कि यूक्रेन के एक बैंड पीपल शांति की सिंगर उमा देवी हैं.
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।