विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट और इसके साथ किए जा रहे दावे की जांच की, तो हमने पाया कि यह कहानी फर्जी है। तस्वीर में दिख रहा युवक मिस्र के अभिनेता मुस्तफा सुलेमान हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह मजाक किया था, जिसे बाद में एक सच्ची कहानी के रूप में शेयर किया जाने लगा।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है। पहली तस्वीर में एक हार है और दूसरी तस्वीर में एक युवक की तस्वीर है। इस कोलाज को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मिस्र के एक शख्स ने अपने सभी दांतों को तोड़कर उसका हार बना कर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिया है। विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट और इसके साथ किए जा रहे दावे की जांच की, तो हमने पाया कि यह कहानी फर्जी है। तस्वीर में दिख रहा युवक मिस्र के अभिनेता मुस्तफा सुलेमान हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह मजाक किया था, जिसे बाद में एक सच्ची कहानी के रूप में शेयर किया जाने लगा।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्र में एक युवक अपने सारे दांत निकालता है और अपनी प्रेमिका को उसके प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए पेश करता है।’
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। सर्च में हमें इस युवक और उससे जुड़ी पूरी फर्जी कहानी कई वेबसाइट पर मिली। हालांकि, हमें कोई भी खबर विश्वसनीय नहीं लगी।
जांच जारी रखते हुए, हमने मिस्र के काहिरा में अल-मॉनिटर के पत्रकार मोहम्मद सईद से संपर्क किया और वायरल पोस्ट को उसके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया, “यह नौजवान वास्तव में मिस्र का है और उसका नाम मुस्तफा अल-सईद है, लेकिन वायरल हो रही यह घटना सच नहीं है। मुस्तफा ने इसे फोटोशॉप के जरिए प्यार के अजीबोगरीब तोहफे का मजाक उड़ाने के लिए बनाया था, लेकिन बाद में यह वायरल हो गया। यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है।”
इसी बुनियाद पर हमने पड़ताल को आगे बढ़ाया और मुस्तफा सैयद को फेसबुक पर खोजना शुरू किया। सर्च में हमें मुस्तफा सुलेमान अल-सईद नाम का एक फेसबुक पेज मिला, जहां इसी वायरल पोस्ट को 31 अक्टूबर 2021 को शेयर किया गया था।
मुस्तफा सुलेमान अल-सईद के बायो के अनुसार, वह मिस्र के एक अभिनेता है। हमें मुस्तफा के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई यही वायरल पोस्ट भी मिली। आप यहां पोस्ट देख सकते हैं।
पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने फेसबुक के ज़रिये मुस्तफा सुलेमान अल-सईद से संपर्क किया और वायरल पोस्ट से जुड़ी जानकारी हासिल करनी चाही। उन्होंने हमें बताया कि तस्वीर में वही हैं। उन्होंने मजाक के तौर पर अपनी फोटो को एडिट किया था। उन्होंने आगे बताया कि यह वायरल पोस्ट उन्होंने 31 अक्टूबर 2021 को सबसे पहली बार शेयर की थी। उसी के बाद यह सोशल मीडिया पर सच्ची घटना समझते हुए वायरल हो गई।
एक फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर फैजान अली की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान के एबटाबाद का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट और इसके साथ किए जा रहे दावे की जांच की, तो हमने पाया कि यह कहानी फर्जी है। तस्वीर में दिख रहा युवक मिस्र के अभिनेता मुस्तफा सुलेमान हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह मजाक किया था, जिसे बाद में एक सच्ची कहानी के रूप में शेयर किया जाने लगा।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।