Fact Check: ट्रंप का हिंदुओं की तारीफ करता बयान 2016 का है, 2024 के चुनाव जीतने के बाद का नहीं
हिंदुओं का "बड़ा प्रशंसक" बताने के दावे के साथ वायरल हो रहा डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो क्लिप 2024 के चुनावी नतीजे आने के बाद दिए गए उनके पहले भाषण का नहीं है, बल्कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान का है, जब उन्होंने हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन की तरफ से न्यूजर्सी में आयोजित फंडरेजर कैंपन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को मात देते हुए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 7, 2024 at 01:30 PM
- Updated: Nov 7, 2024 at 01:55 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो क्लिप शेयर हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे हिंदुओं के साथ-साथ भारत के “बड़े प्रशंसक” हैं। दावा किया जा रहा है कि ट्रंप का यह भाषण चुनाव के नतीजे आने के बाद उनके पहले भाषण का है, जिसमें उन्होंने भारत और हिंदू समुदाय की प्रशंसा की।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। न तो उनका यह वीडियो क्लिप हालिया है और न ही 2024 के अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने के बाद उनके पहले भाषण का है। हिंदू समुदाय की प्रशंसा करते हुए ट्रंप का वायरल वीडियो क्लिप 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान है, जिसे 2024 की चुनावी जीत के बाद उनके पहले भाषण का बताकर शेयर किया जा रहा है। चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्रंप ने अपने पहले भाषण में अमेरिकी मतदाताओं के साथ अपनी टीम और अपने समर्थकों (एलन मस्क को उभरता सितारा बताते हुए) की तारीफ की थी। उनके इस भाषण में किसी देश या समुदाय का जिक्र नहीं था।
क्या है वायरल?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने ट्रंप के वीडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसमें उन्हें भारत और हिंदू समुदाय की तारीफ करते हुए देखा और सुना जा सकता है। यूजर्स ने वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है, “No US Presidential candidate had the guts to say this ever in 256 years……256 वर्षों में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार में ऐसा कहने की हिम्मत नहीं थी…..*अमेरिका में चुनाव जीतने के लिए.. अमेरिका के राष्ट्रपति को.. ये भाषण देना पड़ रहा है…और भारत के सेक्युलर गधे पूछते हैं कि.. मोदी ने किया ही किया है…!!!”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
48 सेकेंड के वायरल वीडियो क्लिप में डोनाल्ड ट्रंप को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “I am a big fan of Hindu and I am a big fan of India. Let me start by stating right up front that if I’m elected president, the Indian and Hindu community will have a true friend in the White House that I can guarantee you that I can. Generations of Indian and Hindu Americans have strengthened our country and strengthened it. Like few people could ever even believe your values of hard work, education and enterprise have truly enriched our nation. But as we all know, we can’t have prosperity without security and that is why we appreciate the great friend India has been the United States in the fight against radical Islamic terrorism.”
(“मैं हिंदू का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अपनी बात की शुरुआत यह कहते हुए करना चाहता हूं कि यदि मैं राष्ट्रपति चुना जाता हूं, तो भारतीय और हिंदू समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा, जिसकी मैं आपको गारंटी दे सकता हूं। भारतीय और हिंदू अमेरिकियों की पीढ़ियों ने हमारे देश को मजबूत और सशक्त बनाया है। बहुत कम लोग इस बात पर विश्वास कर सकते हैं कि कड़ी मेहनत, शिक्षा और उद्यम के आपके मूल्यों ने वास्तव में हमारे देश को समृद्ध किया है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, सुरक्षा के बिना हमारे पास समृद्धि नहीं हो सकती है और यही कारण है कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राज्य अमेरिका के महान मित्र के रूप में भारत की सराहना करते हैं।”)
इस आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 16 अक्तूबर 2016 को अपलोड किया हुआ वीडियो क्लिप मिला, जिसमें ट्रंप को ऐसा करते हुए सुना जा सकता है।
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी उनके इस भाषण का जिक्र है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन की तरफ से न्यूजर्सी में आयोजित फंडरेजर कैंपन में डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि थे और यही पर उन्होंने भारत और हिंदू समुदाय की तारीफ करते हुए स्वयं को हिंदुओं का “बड़ा प्रशंसक” बताया था।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का यह भाषण 2016 के अमेरिकी चुनाव के दौरान का है। गौरतलब है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने जीता था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड जे.ट्रम्प, हिलेरी क्लिंटन के 227 वोटों की तुलना में 304 वोटों के साथ इलेक्टोरल कॉलेज को जीतने में सफल रहे थे।
एनवाईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप 295 इलेक्टोरल कॉलेज (जीतने के लिए जरूरी 270) के साथ एक बार फिर से राष्ट्रपति का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। इस बार ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को मात देते हुए चुनाव जीता है।
2024 के चुनाव के नतीजे आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पहला भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी जनता का आभार जताते हुए अपनी टीम के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। फ्लोरिडा के पाम बीच कंट्री कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है।”
अपने इस भाषण में उन्होंने समर्थकों की मांग पर एलन मस्क को उभरता हुआ सितारा बताया। हालांकि, इस स्पीच में उन्होंने किसी देश का जिक्र नहीं किया। ट्रंप के इस भाषण को अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स बिजनेस के यू-ट्यूब चैनल पर देखा और सुना जा सकता है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि अपने आप को हिंदू समुदाय का “बड़ा प्रशंसक” बताते हुए ट्रंप का वायरल वीडियो क्लिप 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान का है, जब उन्होंने हिंदू-अमेरिकी समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने विदेश मामलों को कवर करने वाले टीवी पत्रकार मधुरेंद्र कुमार से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “हिंदू समुदाय की तारीफ करता ट्रंप का यह वीडियो क्लिप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के आने के बाद उनके पहले भाषण का नहीं, बल्कि पुराना और चुनाव प्रचार के दौरान का है।”
निष्कर्ष: हिंदुओं का “बड़ा प्रशंसक” बताने के दावे के साथ वायरल हो रहा डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो क्लिप 2024 के चुनावी नतीजे आने के बाद दिए गए उनके पहले भाषण का नहीं है, बल्कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान का है, जब उन्होंने हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन की तरफ से न्यूजर्सी में आयोजित फंडरेजर कैंपन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को मात देते हुए डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
- Claim Review : 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे हिंदुओं के बड़े प्रशंसक हैं।
- Claimed By : Tipline User
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...