लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तस्वीर (जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे) को एडिट कर फेक दावे के साथ अमेरिकी चुनाव के दौरान भगवा कपड़ों में प्रचार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें इन दोनों को भगवा कपड़े में देखा जा सकता है। दावा किया जा है कि अमेरिकी चुनाव में ट्रंप और मस्क भगवा कपड़ों में मोदी और योगी की ‘जोड़ी’ की तरह प्रचार कर रही है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। भगवा कपड़ों में नजर आ रही ट्रंप और मस्क की तस्वीर एडिटेड है। ऑरिजिनल तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की है, जब वे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वाराणसी में रोड शो कर रहे थे।
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क भगवा कपड़ों में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर की प्रमाणिकता की जांच के लिए हमने इसे रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें ऑरिजिनल तस्वीर ट्रिब्यूनइंडिया.कॉम की वेबसाइट पर लगी मिली, जिसे 14 मई 2024 को शेयर किया गया है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ साथ में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस रिपोर्ट में तस्वीर का इस्तेमाल फाइल फोटो के तौर पर किया गया है, जिससे हमें इसके संदर्भ की जानकारी नहीं मिली। संदर्भ का पता लगाने के लिए हमने की-वर्ड के साथ सर्च किया है और हमें एएनआई न्यूज के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 13 मई 2024 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का वीडियो है, जिसमें उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। कुल चार मिनट के वीडियो में 1.07 सेकेंड के फ्रेम में इस तस्वीर को देखा जा सकता है, जिसे एडिट कर उसमें ट्रंप और मस्क के चेहरे को जोड़ दिया गया है।
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी उनकी इस तस्वीर को देखा जा सकता है। एडिटिंग की पुष्टि के लिए हमने इन-विड टूल की मदद ली, जिसकी एनालिसिस में एडिटिंग की पुष्टि हुई।
नीचे दिए गए कोलाज में ऑरिजिनल तस्वीर और फेक तस्वीर के बीच के अंतर को साफ देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने सीनियर वीडियो एडिटर आशीष जैन से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को एडिट कर उसमें डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के चेहर को जोड़ दिया गया है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चार नवंबर को मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच है।
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व अर्थव्यवस्था और बिजनेस से संबंधित अन्य एक्सप्लेनर रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के एक्सप्लेनर सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तस्वीर (जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे) को एडिट कर फेक दावे के साथ अमेरिकी चुनाव के दौरान भगवा कपड़ों में प्रचार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।