X
X

Fact Check: बांग्लादेश में फार्मर्स लीग की सदस्य का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल    

बांग्लादेश में बांग्लादेश फार्मर्स लीग की सदस्य का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है।      

Fact Check, Bangladesh, Bangladesh Farmers League,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। बांग्लादेश के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को घायल अवस्था में देखा जा सकता है। उसे पकड़कर कुछ महिलाएं भी चल रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदू महिला के साथ दरिंदगी की गई है।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है और वह बांग्लादेश फार्मर्स लीग की सदस्य है,जो बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की एक शाखा है।  

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ‘पण्डित अजय कुमार भट्ट’ ने 12 नवंबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,  

दिल दहला देने वाला ये वीडियो बांग्लादेश का है, जहाँ इस महिला का अच्छा खासा बिजनेस था..! वहीं इसने अपने मकान में कुछ मुस्लिम_किरायेदार रहते थे… जिन्होंने कल और मुसलमानों को बुलाकर पहले तो इसके घर पे कब्ज़ा किया… और इसके साथ करीब 35 मुसलमानों ने #गैंग_रेप किया..भारत समेत दुनियाँ…कौम के इस वहसी खेल का सिर्फ़ तमाशा देख रही है क्योंकि जिनके साथ ये खेल खेला जा रहा है वो हिंदू हैं..!!जय महाकाल

(महिला की पहचान छुपाने के उद्देश्य से हमने पोस्ट का लिंक नहीं दिया है।)

पड़ताल

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो का स्क्रीनशॉट निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। सर्च में हमें एक्स यूजर वसीम अकरम त्यागी की पोस्ट मिली। इसमें उन्होंने महिला को मुस्लिम बताया है।

इसी पोस्ट के कमेंट में एक यूजर फैज अहमद ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इसका नाम लिखा है।

Fact Check: Bangladesh Farmers League Member Video viral with false communal angle

इसी आधार पर बांग्ला कीवर्ड से हमने गूगल पर सर्च किया। इसमें कुछ फेसबुक यूजर्स সামিউল বাসির বিন হোসেন द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला। वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह महिला बांग्लादेश किसान लीग की राष्ट्रीय समिति की सदस्य है। पोस्ट में इसका नाम दिया गया है।

Fact Check: Bangladesh Farmers League Member Video viral with false communal angle

फेसबुक यूजर्स M Haq Babu और बांग्लादेश कृषक लीग के अध्यक्ष শেখ মোস্তফা ने भी इस पोस्ट को शेयर कर इसे बांग्लादेश फार्मर्स लीग की सदस्य का बताया।

Fact Check: Bangladesh Farmers League Member Video viral with false communal angle
Fact Check: Bangladesh Farmers League Member Video viral with false communal angle

इसके बारे में अधिक पुष्टि के लिए हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर तनवीर महताब आबिर से संपर्क कर उनसे वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने महिला के मुस्लिम होने की पुष्टि की।  

इससे यह तो साफ हो गया कि पीड़िता बांग्लादेश फार्मर्स लीग की सदस्य है और मुस्लिम है, लेकिन हमें इससे संबंधित ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे दुष्कर्म के दावे की पुष्टि हो सके। हालांकि, तनवीर ने दुष्कर्म के दावे को भी गलत बताया।

इंडिया टुडे में 7 नवंबर को छपी खबर के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयासवाल ने बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए कथित हमले की निंदा की है। भारत ने बांग्लादेश सरकार से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।  

वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। बेतिया के रहने वाले यूजर के करीब 42 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: बांग्लादेश में बांग्लादेश फार्मर्स लीग की सदस्य का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है।      

  • Claim Review : बांग्लादेश में हिंदू महिला के साथ दरिंदगी की गई है।
  • Claimed By : FB User- पण्डित अजय कुमार भट्ट
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later