Fact Check: एंड्रयू टेट को नहीं किया गया रिहा, 30 दिन के डिटेंशन में हैं
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि एंड्रयू टेट अभी भी रोमानिया में कस्टडी में हैं। 29 दिसंबर 2022 को उन्हें 30 दिनों की हिरासत में लिया गया था। रिहा किये जाने का दावा गलत है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 8, 2023 at 06:16 PM
- Updated: Jan 8, 2023 at 06:35 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। पूर्व किकबॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट की गिफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एंड्रयू टेट पर लगे सभी आरोपों को हटाते हुए रिहा कर दिया गया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है।
एंड्रयू टेट अभी भी रोमानिया में कस्टडी में हैं। 29 दिसंबर 2022 को उन्हें 30 दिनों की हिरासत में लिया गया था। रिहा किये जाने का दावा गलत है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘Andrew tate released without charges. All because he called out greta.’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। 30 दिसंबर 2022 की दी गार्जियन की खबर के मुताबिक, ‘गिरफ्तारी के बाद एंड्रयू टेट को रोमानिया में 30 दिन के प्री-ट्रायल हिरासत में रखा गया है।’
रॉयटर्स की 30 दिसंबर 2022 की खबर के मुताबिक, ‘मानव तस्करी, बलात्कार और एक संगठित अपराध समूह बनाने के संदेह में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट को गिरफ्तार किए जाने के बाद रोमानिया की एक अदालत ने शुक्रवार को 30 दिनों तक बढ़ाने की सहमति दे दी।’
8 जनवरी 2023 को इस फैक्ट चेक खबर को लिखे जाने तक की मालूमात के मुताबिक, एंड्रयू टेट को रिहा नहीं किया गया है।
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने रोमानिया के पत्रकार फ्रैंक एल्बेर्स से ट्विटर के जरिये संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, ‘एंड्रयू टेट और उनके भाई अभी भी कस्टडी में हैं।’
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर ने दिसंबर 2015 में फेसबुक ज्वाइन किया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि एंड्रयू टेट अभी भी रोमानिया में कस्टडी में हैं। 29 दिसंबर 2022 को उन्हें 30 दिनों की हिरासत में लिया गया था। रिहा किये जाने का दावा गलत है।
- Claim Review : एंड्रयू टेट को किया गया रिहा
- Claimed By : Kieron Jenkins
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...