विश्वास न्यूज की पड़ताल में भारत के नाम पर वायरल वीडियो भ्रामक निकला। इसका हिन्दुस्तान से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान का है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक मुस्लिम शख्स को बिजली विभाग के कर्मचारी को धमकाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो भारत का है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो हमें पता चला कि इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। यह हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का पुराना वीडियो है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित होती है।
फेसबुक यूजर गोकुल चौधरी ने 2 सितंबर 2021 को एक वीडियो को अपलोड करते हुए इसे भारत का बताया। इसमें लिखा गया : “बिजली चोरी करूंगा !! नहीं मानूंगा!! … मरूंगा या मारूंगा। ये तालिबान तो देश के भीतर ही पैदा हो रहा है।”
फेसबुक पोस्ट का कंटेंट यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस वीडियो को दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं। फेसबुक के अलावा यह वीडियो ट्विटर, यूट्यूब और वॉट्सऐप पर भी वायरल है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके इंटरनेट पर सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल वीडियो हमें पाकिस्तान की बिजली कंपनी के-इलेक्ट्रिक के ट्विटर हैंडल पर मिला। इसे 27 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया गया था कि यह शख्स बिजली चोरी करते हुए पकड़ाया था।
वायरल वीडियो के दो ग्रैब हमें सियासत डॉट पीके नाम के ट्विटर हैंडल पर भी मिले। इसे एक खबर के साथ 28 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। इसमें उर्दू में लिखा गया कि कराची में बिजली चोरी करते हुए पकड़ाया शख्स।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने पाकिस्तान के पत्रकार आरिफ मोहम्मद से वॉट्सऐप के जरिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है। वह उस वक्त का है, जब बिजली विभाग ने एक स्थानीय व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था।
तहकीकात के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर गोकुल चौधरी को 59 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 9 जनवरी 2018 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में भारत के नाम पर वायरल वीडियो भ्रामक निकला। इसका हिन्दुस्तान से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।