Fact Check: 2015 में महिला द्वारा बिल्डिंग से कूदने वाले वीडियो को कोरोना से जोड़कर किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। ये वीडियो लगभग पांच साल (2015) पुराना है जब एक गर्भवती महिला ने एक बहुमंज़िला इमारत की छत से कूद कर आत्महत्या की थी। यह वीडियो हाल का नहीं है और इसका कोरोना वायरस से भी कुछ लेना-देना नहीं है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Apr 3, 2020 at 05:38 PM
- Updated: Apr 24, 2020 at 08:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आज कल 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सायरन की आवाज़ सुनाई देती है और इमरजेंसी सर्विसेस की गाड़ियां नज़र आती हैं।इसके बाद एक व्यक्ति एक बहुमंज़िला इमारत की छत से कूद जाता है और ज़मीन पर गिर जाता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है, ‘न्यूयॉर्क में कोरोना के मरीज़ ने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की।’
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। ये वीडियो 2015 का है, यानी कि यह वीडियो लगभग पांच साल पुराना है जब एक गर्भवती महिला ने एक बहुमंज़िला इमारत की छत से कूद कर आत्महत्या की थी।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल वीडियो 30 सेकंड का है, जिसमें सायरन की आवाज़ सुनाई देती है और इमरजेंसी सर्विसेस की गाड़ियां नज़र आती हैं। इसके बाद एक व्यक्ति एक बहुमंज़िला इमारत की छत से कूद जाता है और ज़मीन पर गिर जाता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है “न्यूयॉर्क में कोरोना के मरीज़ ने फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या…….ये तस्वीर आपको हिला कर रख देगी, न्यूयॉर्क में Corona से जूझ रहे एक शख्स ने अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या कर ली, अमेरिका के 1 लाख कोरोना मामलों में 46 हज़ार अकेले न्यूयॉर्क के हैं। अकेले इस शहर में 606 लोगों की मौत हो चुकी है।”
इस पोस्ट का फेसबुक लिंक यहां और आर्काइव लिंक यहां है।
पड़ताल
वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को Invid टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। अब हमने इन कीफ्रेम्स को यांडेक्स रिर्वस इमेज पर सर्च किया। सर्च रिज़ल्ट में हमें एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला, जिसे Ọmọ Oòdua नाम के पेज ने 11 अगस्त, 2015 को शेयर किया था। इस पोस्ट में इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था (अनुवादित) “मूल रूप से घाना की रहने वाली प्रेग्नेंट महिला ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या की। चौंकाने वाला वीडियो।
घाना की गर्भवती महिला ने अपने पति को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया तो उसने 40 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।”
इस पोस्ट में लिखी जानकारी को जब हमने गूगल पर ढूंढा तो हमें डेली मेल की एक खबर मिली, जिसमें इसी घटना के डिटेल्स थे। इस खबर को 12 अगस्त 2015 को फाइल किया गया था। खबर में कहीं भी इस घटना की जगह का ज़िक्र नहीं था।
हमें यह खबर Inquisitr.com पर भी मिली। इस खबर को भी 12 अगस्त 2015 को ही फाइल किया गया था मगर इसमें भी कहीं इस घटना की जगह का ज़िक्र नहीं था।
इस विषय में ज़्यादा जानकारी के लिए हमने डेली मेल में इस खबर को लिखने वाले जॉन हॉल से ट्विटर पर संपर्क साधा। उन्होंने हमें फ़ोन कर जवाब दिया, “यह घटना 2015 की है जब मैं डेली मेल में बतौर ग्लोबल रिपोर्टर काम करता था। उस समय यह वीडियो वायरल था। वीडियो की जगह की पुष्टि तो मैं भी नहीं कर सकता मगर इस बात की ज़रूर कर सकता हूँ कि यह वीडियो हाल का नहीं है और इसका कोरोना वायरस से भी कुछ लेना-देना नहीं है।”
अब यह तो साफ था कि यह वीडियो पुराना है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है। अब हमें पता करना था कि क्या ऐसी कोई घटना न्यूयॉर्क में हुई है। हमें कीवर्ड सर्च करके गूगल पर ढूंढा तो हमें nypost.com की एक खबर मिली जिसमें यह बताया गया था कि 21 मार्च को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक अपार्टमेंट इमारत से एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की वजह कोरोना वायरस के चलते शहर में हुए आइसोलेशन/लॉकडाउन को बताया गया था। स्टोरी में कहीं भी यह नहीं लिखा कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस का मरीज़ था।
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 245,000 मामले सामने आये हैं और अब तक इस कारण से 5,949 मौतें हो चुकी हैं।
अकेले न्यूयोर्क में अब तक कोरोना वायरस के 92,720 मामले सामने आये हैं और इस कारण से 2,374 मौतें हो चुकी हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Bharat Breaking News नाम का एक फेसबुक पेज। इस पेज के फेसबुक पर 355 फ़ॉलोअर्स हैं।
Disclaimer: कोरोनावायरसफैक्ट डाटाबेस रिकॉर्ड फैक्ट-चेक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की शुरुआत से ही प्रकाशित हो रही है। कोरोना महामारी और इसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं और जो डाटा शुरू में एक्यूरेट लग रहे थे, उसमें भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आने वाले समय में इसमें और भी बदलाव होने का चांस है। आप उस तारीख को याद करें जब आपने फैक्ट को शेयर करने से पहले पढ़ा था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। ये वीडियो लगभग पांच साल (2015) पुराना है जब एक गर्भवती महिला ने एक बहुमंज़िला इमारत की छत से कूद कर आत्महत्या की थी। यह वीडियो हाल का नहीं है और इसका कोरोना वायरस से भी कुछ लेना-देना नहीं है।
- Claim Review : न्यूयॉर्क में कोरोना के मरीज़ ने फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या
- Claimed By : Bharat Breaking News
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...