Fact Check: यूएई के शहर का नाम ‘अल हिंद’ रखने के पीछे नहीं है हिंदुस्तान से कोई लेना-देना
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा गलत है। ‘अल हिंद’ शहर का नाम बदलने के पीछे इंडिया का कनेक्शन नहीं है।
- By: Umam Noor
- Published: Feb 2, 2023 at 05:25 PM
- Updated: Feb 10, 2023 at 10:45 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई के शासक और देश के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम ने पिछले दिनों दुबई शहर के एक जिले अल मिनहाद का नाम बदलकर हिंद सिटी कर दिया है। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ यूजर यह दावा कर रहे हैं कि हिंदुस्तान और हिन्दुओं के सम्मान में शहर का नाम अल हिंद रखा गया है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा गलत है। ‘अल हिंद’ शहर का नाम बदलने के पीछे इंडिया का कनेक्शन नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के पीएम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने आदेश दिया है कि अमीरात के एक जिले का नाम बदला जाए। मानवता के प्रति भारत और हिंदुओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए अल मिनहाद और इसके आसपास के 84 वर्ग किमी क्षेत्र को अब ‘हिंद शहर’ के रूप में जाना जाएगा।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया। सर्च में हमें खलीज टाइम्स की 29 जनवरी 2023 की खबर मिली। खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रविवार को दुबई में हिंद शहर की घोषणा की। दुबई शासक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अल मिनहाद क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ कर दिया गया है।’
गल्फ न्यूज़ की 29 जनवरी की खबर के मुताबिक, “यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अल मिनहाद क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्र का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ करने के निर्देश जारी किए हैं।” इस खबर में हमें कहीं भी भारत और हिंदुओं के योगदान को सम्मानित करते हुए शहर का नाम बदलने जैसा कुछ नहीं मिला।
जारी की गई प्रेस रिलीज़ में भी हमें ‘अल हिन्द’ नाम रखने के पीछे कोई इंडिया कनेक्शन नहीं मिला।
अमीरात के अल बयान न्यूज़ के मुताबिक, ‘यूएई के प्रधामंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अल मिनहाद शहर का नाम बदल कर ‘हिन्द शहर’ रखने का एलान किया है।खबर में यहाँ यह भी बताया गया कि मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पहली बीवी का नाम महामहिम शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम हैं और मुमकिन है कि यह नाम उन्हीं के सम्मान में रखा गया है।
दुबई के अल ऐन न्यूज़ के एडिटर इन चीफ अहमद सईद से संपर्क किया और उनके साथ वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने हमें बताया, ‘मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पहली बीवी का नाम महामहिम शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम है और शहर का नाम उन्हीं को सम्मान में देते हुए रखा। हालांकि, अगर भारत के सम्मान में रखा जाता तो शेख खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि करते और सरकार की तरफ से भी इसकी पुष्टि की जाती। लेकिन नाम बदलने की पीछे क्या वजह है यह नहीं बताया गया है।’
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने ट्विटर के जरिये अमीरात की पत्रकार सानिया अज़ीज़ से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया, ‘नाम क्यों बदला गया है इसकी सरकार ने कोई वजाहत नहीं की है। अगर भारत को सम्मान देते हुए शहर का नाम रखा जाता तो इसकी खबर जरूर दी जाती।’
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर बंगलोर का रहने वाला है और उसे 36 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा गलत है। ‘अल हिंद’ शहर का नाम बदलने के पीछे इंडिया का कनेक्शन नहीं है।
- Claim Review : हिंदुस्तान और हिन्दुओं के सम्मान में शहर का नाम अल हिंद रखा गया
- Claimed By : Prashanth Kambattalli
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...