Fact Check : मुंह में बल्ब लेकर प्रदर्शन कर रही पाकिस्तानी महिला की पुरानी तस्वीर भारत के नाम पर वायरल
पाकिस्तान की तस्वीर को कुछ लोग मुजफ्फरनगर के सपा सांसद से जोड़ते हुए झूठ फैला रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 15, 2024 at 03:30 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक के घर के बाहर प्रदर्शन के नाम पर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मुस्लिम महिला को मुंह में बल्ब लेकर प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि फ्री बिजली के लिए इस महिला ने मुजफ्फरनगर के सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। पाकिस्तान की तस्वीर को कुछ लोग मुजफ्फरनगर के सपा सांसद से जोड़ते हुए झूठ फैला रहे हैं। वायरल तस्वीर लाहौर में हुए एक प्रदर्शन की है। यह प्रदर्शन मार्च 2012 को हुआ था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर सत्यम सोनी ने 12 जून को एक ग्रुप पर एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “8500 के बाद ख़्वातीनों ने मुजफ्फरनगर में फ्री बिजली के लिए सपा सांसद हरेंद्र मलिक के आवास के बाहर मुंह में बल्ब डाल के किया सांकेतिक प्रदर्शन…”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां फैक्ट चेकिंग के उद्देश्य से हूबहू लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सपा सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन के नाम पर वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। गूगल लेंस में इस तस्वीर को अपलोड करके सर्च करने पर हमें एसोसिएट प्रेस की वेबसाइट पर असली फोटो मिली। यह तस्वीर पाकिस्तान की साबित हुई। इसे 31 मार्च 2012 को क्लिक की गई थी। तस्वीर के कैप्शन में बताया गया कि पाकिस्तान के लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की महिला कार्यकर्ता मुंह में बल्ब लेकर प्रदर्शन में शामिल हुई। यह प्रदर्शन लाहौर में बिजली कटौती के खिलाफ किया गया था। तस्वीर को केएम चौधरी ने क्लिक किया था।
विश्वास न्यूज ने जांच के अगले चरण में यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई में मुजफ्फरनगर में सांसद के घर के बाहर कोई प्रदर्शन हुआ है । हमें गूगल ओपन सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि उनके आवास के बाहर कोई प्रदर्शन नहीं चल रहा है। वायरल तस्वीर मुजफ्फरनगर की नहीं है।
अब बारी थी फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच करने की। अपनी प्रोफाइल पर फेसबुक यूजर सत्यम सोनी ने खुद को एक पत्रकार बताया हुआ है। यूजर मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फेक साबित हुई। मुजफ्फरनगर के सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर को वायरल किया गया है।
- Claim Review : यूपी में सपा सांसद के घर प्रदर्शन की तस्वीर
- Claimed By : FB User : Satyam Soni
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...