Fact Check: जलते समुद्री जहाज का वायरल वीडियो साल 2021 का है, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है। इजरायली मालवाहक जहाज यूनिटी एक्सप्लोरर पर हमले का वायरल दावा भ्रामक है। असल में यह घटना साल 2021 में हुई थी,जब श्रीलंका के पास ‘एक्सप्रेस पर्ल’ नाम के एक जहाज में आग लग गई थी। वायरल वीडियो का हालिया इजरायल और हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक जलते हुए समुद्री जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को हालिया बताते हुए शेयर किया जा रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो इजरायली मालवाहक जहाज यूनिटी एक्सप्लोरर पर हमले का है।

विश्वास न्यूज ने जांच में दावे को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो साल 2021 का है, जब श्रीलंका के पास ‘एक्सप्रेस पर्ल’ नाम के एक जहाज में आग लग गई थी, उसी वीडियो को अब हालिया बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो का हालिया इजरायल और हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘द ओकेजनल प्राइम मिनिस्टर'(The Occasional Prime Minister) ने वायरल वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “यमन ने लाल सागर मे इजरायली मालवाहक जहाज़ Unity Explorer पर बमबारी की है!यमन के बमबारी के बाद जहाज़ लाल सागर में डूब गया है!इससे पहले भी यमन ने एक इजरायली मालवाहक जहाज़ पर कब्ज़ा कर लिया था! यमन ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजरायल  के खिलाफ जंग का एलान किया था!और तब से यह उनका इजरायल पर दूसरा बड़ा हमला है! #PalestineGenocide #IsraeliNewNazism #StopGazaGenocide #Gaza #Palestine #ceasefire”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो कई जगह पुरानी तारीख में अपलोड मिला। ‘Ceylon Sea Life’ नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। 25 मई 2021 को अपलोड वीडियो में इस घटना को श्रीलंका का बताया गया है।

हमें यह वीडियो डेली मिरर के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी मिला। 26 मई 2021 को किए गए ट्वीट के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, जलते हुए एक्सरप्रेस पर्ल जहाज का मलबा नेगोंबो के तट पर बह गया।”

वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी ‘Ada Derana” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिली। 26 मई 2021 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट में बताया गया,इस जलते जहाज का नाम एक्सप्रेस पर्ल है। यह घटना श्रीलंका के तटीय शहर के पास हुई थी। वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं।

सर्च के दौरान हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के कोलंबो तट पर सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज एक्सप्रेस-पर्ल में 20 मई को आग लगी थी। इस आग को बुझाने के लिए श्रीलंका ने भारत से मदद मांगी थी। आग को बुझाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने जहाज ‘वैभव’ और ‘वज्र’ कोलंबो बंदरगाह भेजे थे।

अधिक जानकारी के लिए हमने एक्स के जरिए श्रीलंका की न्यूज वेबसाइट ट्रेंडिंग लंका से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। यह वीडियो 2021 में हुई घटना का है।

अंत में हमने पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक सटायर  पेज है। इस पेज को 9 मई 2021 को बनाया गया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है। इजरायली मालवाहक जहाज यूनिटी एक्सप्लोरर पर हमले का वायरल दावा भ्रामक है। असल में यह घटना साल 2021 में हुई थी,जब श्रीलंका के पास ‘एक्सप्रेस पर्ल’ नाम के एक जहाज में आग लग गई थी। वायरल वीडियो का हालिया इजरायल और हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट