विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के गुजरात का है। ये मामला पाकिस्तान में हुए उपचुनाव के दौरान सामने आया था। पाकिस्तान के वीडियो को भारत के लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग-अलग कमरों में मौजूद लोगों को फर्जी वोटिंग करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव की वोटिंग का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के गुजरात का है। ये मामला पाकिस्तान में हुए उपचुनाव के दौरान सामने आया था। पाकिस्तान के वीडियो को भारत के लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “यह भारत में होने वाले पारदर्शी चुनाव।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च में वीडियो का स्क्रीन ग्रैब पाकिस्तान के अखबार डॉन की न्यूज वेबसाइट पर छपी खबर में मिला।
22 अप्रैल 2024 को डॉन वेबसाइट पर प्रकाशित इस खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, पीपी 32 (गुजरात) और पीपी 36 (वजीराबाद) में उपचुनाव के दौरान विपक्षी दलों, खासकर सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल और पाकिस्तान तहरीक-ए- ‘इंसाफ़’ गठबंधन ने कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली का इल्जाम लगाया है। वहीं, पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि लोगों के एक समूह ने जबरन सैकड़ों बैलट छीन लिये और उन्हें सील कर बैलट बॉक्स में डाल दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
इसी खबर में हमें पाकिस्तानी नेता मूनिस इलाही का एक एक्स पोस्ट भी मिला। जिसमें पीठासीन अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ लोग आए और तीन फर्जी वोट डाल दिए।
हमें वायरल वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार इरशाद भट्टी के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर अपलोड मिला। यहां भी वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान में चल रहे उपचुनाव के दौरान का है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने फेसबुक पेज पर उपचुनाव में धांधली को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वायरल वीडियो के कुछ विजुअल भी देखे जा सकते हैं। यहां दिए गए कैप्शन के मुताबिक, ”पाकिस्तान में हुए उपचुनावों में जबरदस्त धांधली का प्रदर्शन हुआ। चुनाव आयोग, पुलिस और नौकरशाही ने जिस बेशर्मी से जनादेश की चोरी की, उसका इतिहास में कोई उदाहरण नहीं है।
वायरल पोस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए हमने पाकिस्तानी पत्रकार आदिल अली से संपर्क किया और उनके साथ वीडियो शेयर किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान के गुजरात का उपचुनावों के दौरान का है।
फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के गुजरात का है। ये मामला पाकिस्तान में हुए उपचुनाव के दौरान सामने आया था। पाकिस्तान के वीडियो को भारत के लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।