विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट गलत साबित हुई। सनी देओल की शूटिंग के एक वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें लड़खड़ाते हुए एक ऑटो चालक की मदद से ऑटो में बैठते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मुंबई की जुहू सर्कल पर शराब पीकर डोलते सनी देओल को एक ऑटोवाले ने संभाला।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा बेबुनियाद साबित हुआ। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान के वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। यह सनी देओल की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा है।
फेसबुक यूजर मोहित कुमार ने 6 दिसंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “Animal मूवी देखने के बाद सनी देओल का हाल…. जुहू सर्कल पर शराब पीकर डोलते हुए ऑटो वाले ने संभाला।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी वायरल किया जा रहा है। आकाईव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सनी देओल के वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले उनके एक्स हैंडल का रूख किया। वहां हमें 6 दिसंबर को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में और वायरल वीडियो में सनी देओल को एक ही कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। एक्स पर मौजूद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर वह एक शूटिंग के दौरान एक्टिंग कर रहे थे।
जांच को आगे बढ़ाते हुए गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली गई। यहां सर्च करने पर वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए कई खबरें मिलीं।
पिंकविला डॉट कॉम पर मौजूद एक खबर में भी वायरल वीडियो को फिल्म की शूटिंग से जुड़ा बताया गया है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को लेकर फिल्म के निर्माता विशाल राणा ने कहा कि वायरल वीडियो सनी देओल की आने वाली फिल्म से जुड़ा हुआ है। यह रात में शूटिंग के वक्त का वीडियो है। फिल्म का संभावित नाम ‘सफर’ है। राणा ने लोगों से अनुरोध किया है कि फर्जी मैसेज को वायरल न करें।
जांच के अंत में फेसबुक यूजर मोहित कुमार के अकाउंट की जांच की गई। यूजर पेशे से पत्रकार हैं। इस यूजर के 16 सौ फेसबुक फ्रेंड हैं। यूजर हरियाणा के हिसारका रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट गलत साबित हुई। सनी देओल की शूटिंग के एक वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।