विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुआ। राजस्थान के झालावाड़ के वाटर पार्क में हुई घटना को देश के अलग-अलग शहरों के नाम पर वायरल किया जा रहा है। जांच में यह भी पता चला कि एक्सीडेंट में युवक की मौत नहीं हुई थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक और वॉट्सऐप पर इनदिनों एक वाटर पार्क का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक को घायल देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देश के अलग-अलग शहरों का बताकर यह कहते हुए वायरल कर रहे हैं कि इस घटना में घायल युवक की मौत हो गई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। राजस्थान के झालावाड़ के एक वाटर पार्क में पिछले दिनों एक घटना घटी थी। जिसके बाद घायल युवक को कुछ टांके लगे थे। मौत की बात एकदम झूठ है।
फेसबुक यूजर राजीव खुराना ने 4 जून को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘कानपुर के ब्लू वर्ड थीम पार्क में स्लाइडिंग कर रही महिला युवक से टकराई। टक्कर लगने से युवक की मौके पर हुई मौत। लाइव मौत का वीडियो हुआ वायरल।’
इसी वीडियो को अन्य यूजर्स अलग-अलग शहरों का बताकर वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावों की पड़ताल करने के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का सहारा लिया। संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो को राजस्थान के झालावाड़ का बताया गया। भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, झालावाड़ के एक वाटर पार्क में हुए एक्सीडेंट में एक युवक की जान बच गई। रामगंजमंडी का युवक दोस्तों के साथ झालावाड़ के वाटर पार्क में आया था। वह दोस्तों के साथ पानी में था। इसी दौरान स्लाइड से फिसलकर आई युवती पानी में खड़े युवक से तेज रफ्तार में टकरा जाती है। उसके सिर से इतना खून बहने लगता है कि अफरा-तफरी मच जाती है। युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
इसी तरह जी न्यूज की वेबसाइट पर 29 मई को पब्लिश खबर में बताया गया कि झालावाड़ में एक युवक को वाटर पार्क की स्लाइडर की चोट लग गई और वह गंभीर घायल हो गया। वाटर पार्क के गार्ड्स ने घायल युवक को तुरंत पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया। पूरी खबर यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच के अगले चरण में गूगल मैप की मदद ली गई। झालावाड़ के वाटर पार्क का नाम टाइप करके सर्च करने पर हमें यहां कई तस्वीरें मिलीं। ये तस्वीरें वायरल वीडियो में दिख रहे वाटर पार्क जैसी ही नजर आईं। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने झालावाड़ के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ मंसूरी से संपर्क किया। उन्होंने हमें विस्तार से बताया कि वायरल वीडियो झालावाड़ का ही है। लेकिन यह कहना गलत है कि जो शख्स जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई। वह शख्स रामगंज मंडी का रहने वाला विनय कुमार है। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे कुछ टांके लगे थे।
अब हमें यह जानना था कि राजस्थान के वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल करने वाला यूजर कौन है। फेसबुक यूजर राजीव खुराना की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर चंडीगढ़ में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुआ। राजस्थान के झालावाड़ के वाटर पार्क में हुई घटना को देश के अलग-अलग शहरों के नाम पर वायरल किया जा रहा है। जांच में यह भी पता चला कि एक्सीडेंट में युवक की मौत नहीं हुई थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।