विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 में स्पेन के वैलेंसिया शहर की एक इमारत में आग लगने के दौरान का है। हादसे के तहत बिल्डिंग में लगी आग के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ ईरान- इजराइल जंग से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग के दौरान कई पुराने वीडियो और फोटो फर्जी दावे के साथ शेयर किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्डिंग में जबरदस्त आग लगी हुई देखी जा सकती है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो ईरान के जरिये किये गए इजरायल पर हुए हालिया हमले का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 में स्पेन के वैलेंसिया शहर की एक इमारत में आग लगने के दौरान का है। आग लगने के हादसे के इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ ईरान- इजराइल जंग से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ईरानी हमले के बाद एक ही साफ वीडियो सामने आया है। इसे देखें और शेयर करें, आपके कलेजे को ठंडक मिलेगी।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें टिक-टॉक लोगो वाला एक यूजरनेम नजर आया।
टिक-टॉक भारत में प्रतिबंधित है, इसलिए हमने वीपीएन की मदद से टिक-टॉक पर उक्त यूजर को सर्च किया और हमें 25 फरवरी को यही वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये वैलेंसिया (स्पेन का एक शहर) का वीडियो है।
इसके आधार पर हमने अपनी जांच आगे बढ़ाई और ‘मारियो नफल’ नाम के एक्सहैंडल पर शेयर किये गए वीडियो से समान मंजर मिले। यह पोस्ट 23 फरवरी, 2024 को पोस्ट की गई थी और यहां दी गई जानकारी के अनुसार, स्पेन के वैलेंसिया में एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई है।
वायरल वीडियो से मिलते-जुलते फ्रेम स्पेन की न्यूज वेबसाइट RTV Notiacia के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में भी मिले। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वैलेंसिया में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने का मामला सामने आया है, जहां आग धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, पांच घायल हो गए और करीब चौदह लोग लापता हैं।
इसी मामले पर बीबीसी की खबर के मुताबिक, स्पेन के पूर्वी बंदरगाह शहर वैलेंसिया में दो आवासीय इमारतों में आग लगने से कम से कम 5 लोग मारे गए हैं और कई घायल या लापता हैं। आग गुरुवार शाम को सिटी सेंटर के बाहरी इलाके में एक 14 मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में लगी और बाद में बगल की इमारत में फैल गई, जिससे दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हमने एक्स के माध्यम से स्पेन के पत्रकार डेविड फर्नांडीज से संपर्क किया और उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले पर आधिकारिक बयान के अनुसार, आग किचन उपकरणों की खराबी के कारण लगी थी, जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा।
भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 में स्पेन के वैलेंसिया शहर की एक इमारत में आग लगने के दौरान का है। हादसे के तहत बिल्डिंग में लगी आग के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ ईरान- इजराइल जंग से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।