X
X

Fact Check : नोएडा के वेद वन पार्क के लेजर शो के वीडियो को अयोध्या का बताकर फैलाया गया झूठ

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण तेजी से चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी अयोध्‍या और राम मंदिर को लेकर कई प्रकार तस्‍वीरें और वीडियो के जरिए झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है। अब एक वीडियो को अयोध्‍या का बताकर वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह सरयू नदी में होने वाले लाइट शो का वीडियो है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। नोएडा के वेदवन के वीडियो को कुछ लोग अयोध्‍या के नाम पर वायरल करके झूठ फैला रहा है। वीडियो में दिख रहा लेजर लाइंड एंड साउंड शो वेदवन से जुड़ा हुआ है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर रामजी चित्‍तूर ने 19 दिसंबर को एक लेजर शो के वीडियो को अपने अकाउंट पर अपलोड करते हुए उसे अयोध्‍या का बताते हुए अंग्रेजी में लिखा, “AYODHYA WONDERFUL LIGHT SHOW FROM SARAYU RIVER.”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने अयोध्‍या के नाम लाइट एंड साउंड के वायरल वीडियो की सच्‍चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इस वीडियो को ध्‍यान से देखा। वीडियो में हमें कई बहुमंजिला इमारतें नजर आईं। जबकि अयोध्‍या में सरयू किनारे ऐसी कोई इमारत नहीं है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए इनविड टूल का इस्‍तेमाल किया। इस टूल के माध्‍यम से वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।

सर्च के दौरान यह वीडियो 2 जुलाई 2023 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इसे नोएडा के वेद वन पार्क का बताते हुए अपलोड किया गया था।

https://youtu.be/Fsykzon5WyE?si=6BS28QP1gnW1rLZx

यह वीडियो हमें 4 जुलाई 2023 को एक एक्‍स हैंडल पर भी अपलोड मिला। वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए इसे नोएडा में वेद वन पार्क का बताया गया। यह पार्क 4 वेदों की थीम पर बनाया गया है।

https://twitter.com/AstroCounselKK/status/1676099898238984192

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए वेद वन पार्क के बारे में और ज्‍यादा जानकारी जुटाई गई। वेद वन की वेबसाइट के मुताबिक हर दिन शाम सात बजे यहां लेजर शोर का आयोजन किया जाता है।

वायरल वीडियो को लेकर हमने दैनिक जागरण के अयोध्या यूनिट के संपादकीय प्रभारी रमा शरण अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “सरयू नदी के नाम पर वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं है।”

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर Ramji Chittur को करीब एक हजार लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक फ्रेंड की संख्या 270 है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट झूठी साबित हुई। नोएडा के वेद वन पार्क में होने वाले लेजर शो के वीडियो को अयोध्‍या का बताकर वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : अयोध्‍या में सरयू नदी पर लाइट शो
  • Claimed By : फेसबुक यूजर Ramji Chittur
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later