पूरा सच : आयुष्‍मान भारत योजना के नाम पर फर्जी वेबसाइट मांग रही है आपकी जानकारी

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के नाम पर सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर एक मैसेज आग की तरह फैल रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 15 जनवरी 2019 से पहले आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने वालों को 5 लाख का फ्री बीमा दिया जाएगा। ये बात सही है कि आयुष्‍मान भारत योजना में पांच लाख तक का बीमा मिलता है, लेकिन असल में आयुष्मान भारत स्कीम में आवेदन भरने का कोई मानदंड नहीं है। इस स्कीम के लाभार्थियों की सूची 2011 जनगणना के BPL डाटा से ली गयी है और अभी तक इस सेवा के लिए अप्लाई करने का कोई प्रावधान नहीं है। पुरानी सूची में मौजूद नामों को ही यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसी तरह वायरल मैसेज के साथ जो लिंक (http://cash-rewards.in/) दिया गया है, वो फर्जी वेबसाइट का लिंक है।

क्‍या है वायरल मैसेज में?

विश्‍वास टीम के WhatsApp नंबर पर एक यूजर्स ने हमें मैसेज की सच्‍चाई जानने को कहा…प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 13 से 70 साल के 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा दिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 है तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें, ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके | अभी आवेदन करें👇👇
https://rebrand.ly/ayushmaan-bharat

ये ही मैसेज Twitter पर भी पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है। अलग-अलग लिंक के साथ शेयर हो रहे इन संदेशों की लाइनें एक ही हैं।

Twitter पर वायरल मैसेज

पड़ताल

वायरल मैसेज की सच्‍चाई जानने के लिए विश्‍वास टीम ने सबसे पहले मैसेज के साथ दिए गए लिंक को स्‍कैन करने का फैसला लिया।

फर्जी वेबसाइट का होम पेज। यहां केंद्र सरकार की ओर से जारी पोस्‍ट का यूज किया गया है।

About Us पर हमें चौंकाने वाली जानकारी मिली। यहां साफ शब्‍दों में लिखा था – य‍ह वेबसाइट भारत सरकार से जुड़ी हुई नहीं है। About Us में न सिर्फ हिंदी की गलतियां मौजूद थीं, बल्कि आंकड़े भी गलत थे। मैसेज में पांच लाख के बीमा की बात की गई है, जबकि यहां 4 लाख के बीमा का जिक्र था। हर लाइन में कोई न कोई गलती थी।

फर्जी वेबसाइट के About Us में दी गई जानकारी। यहां साफतौर पर लिखा है कि ये सरकारी वेबसाइट नहीं है।

Whois.com के जरिए हमें पता चला कि cash-rewards.in का रजिस्‍ट्रेशन गोवा से 16 नवंबर 2018 को हुआ है।

whois.com से फर्जी वेबसाइट के बारे में प्राप्‍त जानकारी

इसके बाद हमने वेबसाइट में दिए गए फॉर्म को भरने का फैसला लिया। इसमें नाम, मोबाइल नंबर के अलावा उम्र और राज्‍य की भी जानकारी मांगी गई। इसके बाद अगला प्रश्न पूछा जाता है। क्या आप पहले से किसी और बीमा के उपभोक्ता हैं? यह बीमा केवल शादीशुदा लोगों के लिए और विद्यार्थियों के लिए मंजूर किया जाएगा… क्या आप सहमत हैं?

फर्जी वेबसाइट में फॉर्म भरने के बाद WhatsApp पर शेयर करने को कहा जा रहा है।

ऐसे प्रश्‍नों के बाद मैसेज को फैलाने के लिए कहा जाता है। पूरा फॉर्म भरने के बाद 10 Group में या फिर दोस्तों को WhatsApp पर शेयर करने का मैसेज दिखता है। हमने ये भी किया। इसके बाद हमें एक नंबर मिला।

फर्जी वेबसाइट में सभी सवालों के जवाब देने के बाद का प्रिंटशॉट

एप्‍लिकेशन डाउनलोड करने के लिए जब हमने क्लिक किया तो 4 Fun – Funny Video, WhatsApp Status ऐप इन्स्टॉल करने का ऑप्‍शन हमारे सामने आ गया।

फर्जी वेबसाइट के माध्‍यम से 4Fun का ऐप इंस्‍ट्राल करने को कहा जा रहा है।

इस पूरे मसले की सच्चाई जानने के लिए हमने आयुष्मान भारत के टोलफ्री नंबर 14555 पर कॉल किया और इस मैसेज की सच्चाई जाननी चाही। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव अंजुम ने हमें बताया कि आयुष्मान भारत के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकता, बल्कि 2011 सेन्सस के डाटा में मौजूद BPL लोगों को ही इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। टोलफ्री नंबर पर कॉल करके आप पता कर सकते हैं कि आपका नाम उस सूची में है या नहीं।

इस बात की पुष्टि इस बात से भी हो जाती है कि जब आप आयुष्मान भारत की वेबसाइट खोलते हैं तो लॉग-इन पेज पर ही लिखा है : “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है| अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|”

निष्‍कर्ष : हमारी पड़ताल में हमने पाया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन भरने का कोई प्रावधान नहीं है| 2011 जनगणना की सूची में शामिल सभी BPL कार्ड होल्डरों को यह सुविधा दी जा रही है| ये पता लगाने के लिए कि आपका नाम उस सूची में है या नहीं, आप आयुष्मान भारत के टोलफ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं| वायरल हो रहा मैसेज आपकी जानकारी लेने,ऐप डाउनलोड करने और क्लिकबेट उद्देश्य के लिए है, इसके झांसे में न आएं। आयुष्‍मान भारत योजना की असली सरकारी वेबसाइट का लिंक https://www.pmjay.gov.in/ है।

पूरा सच जानें…सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट