पाकिस्तान से भारत पहुंचीं सीमा हैदर और उनके पति सचिन पिछले कुछ महीनों तक लगातार मीडिया की सुर्खियां बने हुए थे। अब एक वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि सीमा के पति सचिन की हत्या हो गई है। अलग-अलग फुटेज का इस्तेमाल कर वीडियो को बनाया गया है। इसके थंबनेल में दावा किया गया कि गोली लगने से सचिन की मौत हो गई है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान से भारत पहुंचीं सीमा हैदर और उनके पति सचिन पिछले कुछ महीनों तक लगातार मीडिया की सुर्खियां बने हुए थे। अब एक वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि सीमा के पति सचिन की हत्या हो गई है। अलग-अलग फुटेज का इस्तेमाल कर वीडियो को बनाया गया है। इसके थंबनेल में दावा किया गया कि गोली लगने से सचिन की मौत हो गई है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की विस्तार से जांच की। पता चला कि वायरल दावा गलत है। सचिन की हत्या नहीं हुई है। वायरल वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है।
फेसबुक यूजर विनोद वर्मा ने 21 नवंबर को करीब 3 मिनट के वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने कर दिया खून /अंतिम संस्कार के लिए लाइव वीडियो सीमा हैदर और सचिन।’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
सीमा हैदर के पति सचिन की हत्या का दावा कर रहे वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले विश्वास न्यूज ने गूगल ओपन सर्च के जरिए सच्चाई पता लगाने की कोशिश की। गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे की पुष्टि की पुष्टि की गई हो। कई यूट्यूब चैनल और न्यूज वेबसाइट ने सीमा और सचिन के वकील एपी सिंह के हवाले से वायरल वीडियो को फेक बताया । न्यूज 18 के यूट्यूब चैनल और पत्रिका डॉट कॉम पर इससे संबंधित खबर को पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने ज्यादा जानकारी के लिए ग्रेटर नोएडा दैनिक जागरण के संवाद सहयोगी राधे श्याम बघेल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो पूरी तरह फेक है। सचिन की हत्या नहीं हुई है। वह सही-सलामत है।”
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी वीडियो को अपलोड करने वाले यूजर के बारे में जानकारी जुटाई । पता चला कि फेसबुक यूजर विनोद वर्मा को सात हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर यूपी के महाराजगंज का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में सीमा हैदर के पति सचिन की हत्या से जुड़ी वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। दोनों सही-सलामत हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।