विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ।
नई दिल्ली (Vishvas News)। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें सैफ की फिल्म ‘बाजार’ का बहिष्कार करते हुए दावा किया जा रहा है कि कल यह फिल्म रिलीज हो रही है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। सैफ अली खान की मूवी ‘बाजार’ 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में वायरल दावे में कही गई बातें भ्रामक साबित हुई।
फेसबुक यूजर प्रकाश भंडारी ने 22 अगस्त को एक पोस्ट में दावा किया, “एक अपील! सैफ अली खान द्वारा अभिनीत फ़िल्म ‘बाजार’ ‘ कल रीलीज हो रही है जिसमें सैफ अली खान ने एक गुजराती जैन व्यवसायी का किरदार निभाया है! इस फ़िल्म में जैन धर्म का और पर्युषण पर्व का बहुत ही मजाक उड़ाया है! आप सबसे अनुरोध है कि आप इस फ़िल्म का बहिष्कार करें। आपका सौ रुपए का एक लिया हुआ एक टिकिट का मतलब होगा कि आप जैन धर्म के अपमान के साझेदार बन रहे हैं। एक चोट इनके परमानेन्ट रिटायरमेंट का काम करेगी। यह कोई भावनात्मक ब्लैकमेल जैसी अपील नहीं बल्कि एक हकीकत है और यदि केवल जैन समुदाय ही इस फ़िल्म का बहिष्कार करदे तो फ़िल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता है। आप के पास जितने जैन ग्रुप है। उसमे फॉरवड करे।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां सर्च करने पर हमें आईएमडीबी की वेबसाइट पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी मिली। इसमें बताया गया कि सैफ अली खान की यह मूवी 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह ने अभिनय किया था।
गूगल सर्च के दौरन हमें जागरण डॉट कॉम पर फिल्म की समीक्षा मिली। 26 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित इस रिव्यू में बताया गया कि फिल्म में सैफ का नाम शकुन कोठारी है। मूवी शेयर मार्केट की दुनिया को दिखाती है। इसके डायरेक्टर गौरव चावला हैं। पूरी समीक्षा यहां पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज एक बार पहले भी वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगा चुका है। उस पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर संपर्क किया। उन्होंने भी जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली खान की मूवी ‘बाजार’ अक्टूबर 2018 में रिलीज हुई थी। ऐसे में अब बहिष्कार की बात गलत है।
पड़ताल के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर जयपुर में रहते हैं। पेशे से पत्रकार यूजर के फेसबुक पर पांच हजार से ज्यादा फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। सैफ अली खान की मूवी ‘बाजार’ 2018 में ही रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अब फिल्म का बहिष्कार करने की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।