करेंसी मार्केट में 1000 रुपये का कोई नोट मौजूद नहीं है और न ही आरबीआई ने कोई 1000 रुपये का नया नोट जारी किया है। जो तस्वीर 1000 रुपये के नोट के दावे के साथ वायरल हो रही है, वह काल्पनिक है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर 1000 रुपये के नए नोट के दावे के साथ उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर फर्जी निकली। करेंसी मार्केट में 1000 रुपये का कोई नोट मौजूद नहीं है।
फेसबुक यूजर ‘Arjun Das’ ने एक पोस्ट शेयर (आर्काइव लिंक) किया है, जिसमें 1000 रुपये के नोट की तस्वीर लगी हुई है। पोस्ट से ऐसा प्रतीत हो रहा है भारतीय रिजर्व बैंक ने 1000 रुपये के नए नोटों को जारी किया है।
नोट को गौर से देखने पर उसमें ‘Artistic Imagination’ लिखा (लाल घेरे में) हुआ नजर आता है, जिसका मतलब होता है, ‘कलाकार की कल्पना’। यानी, जिस नोट की तस्वीर नजर आ रही है, वह करेंसी मार्केट में चलने वाला कोई नोट नहीं है।
भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नोटों और सिक्कों को जारी करता है। आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करेंसी मार्केट में न्यूनतम मौद्रिक कीमत वाला नोट 10 रुपये का है, जबकि अधिकतम 2000 रुपये वाला। करेंसी मार्केट में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये का नोट मौजूद है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद करेंसी मार्केट से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दिया गया था। बाद में करेंसी मार्केट में 500 रुपये की नई सीरीज के नोट लाए गए, जबकि 1000 रुपये की जगह 2000 रुपये के नए नोटों को लाया गया।
यह पोस्ट पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी, जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: करेंसी मार्केट में 1000 रुपये का कोई नोट मौजूद नहीं है और न ही आरबीआई ने कोई 1000 रुपये का नया नोट जारी किया है। जो तस्वीर 1000 रुपये के नोट के दावे के साथ वायरल हो रही है, वह काल्पनिक है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।