विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। वायरल वीडियो काशी विश्वनाथ मंदिर का नहीं, बल्कि वाराणसी स्थित मणि मंदिर का है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ शिवलिंग देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रिनोवेशन के बाद यह वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा पाया गया है। वायरल वीडियो काशी विश्वनाथ मंदिर का नहीं, बल्कि वाराणसी स्थित मणि मंदिर का है।
फेसबुक यूजर Rao Ananda ने 15 जून 2021 को वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में लिखा है, ‘नवीनीकरण के बाद वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर।’ इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर वायरल होता रहा है। विश्वास न्यूज पहले इस दावे की जांच कर चुका है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए तब हमने सबसे पहले इसे InVID टूल में डालकर इसके कीफ्रेम्स निकाले। इनपर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। दूरदर्शन दर्पण नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें एक वीडियो मिला। इसमें बताया गया कि वाराणसी के दुर्गाकुंड में मणि मंदिर का निर्माण हुआ है। इस वीडियो में हमें वही शिवलिंग, मंदिर, इंटीरियर और डिजाइन नजर आया, जो वायरल वीडियो में है।
आप यहां नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने तब इस वायरल दावे के संबंध में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह से भी संपर्क किया था। उन्होंने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को फर्जी बताया था। विश्वास न्यूज द्वारा तब किए गए फैक्ट चेक को विस्तार से यहां नीचे पढ़ा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Rao Ananda की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर बड़ौदा के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। वायरल वीडियो काशी विश्वनाथ मंदिर का नहीं, बल्कि वाराणसी स्थित मणि मंदिर का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।