X
X

Quick Fact Check: RBI ने नहीं जारी की है एटीएम के कैंसिल बटन को दो बार दबाने की जानकारी, फर्जी मैसेज वायरल

आरबीआई ने सेफ ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम के कैंसिल बटन को दो बार दबाने का निर्देश नहीं दिया है। आरबीआई के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है।

  • By: ameesh rai
  • Published: Sep 15, 2020 at 01:40 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर आरबीआई और एटीएम से जुड़ी एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा कि एटीएम में कार्ड लगाने से पहले कैंसिल बटन को दो बार दबाएं। आरबीआई के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ऐसा करने पर अगर किसी पिन कोड चुराने के लिए कीपैड सेटिंग की होगी तो वो कैंसिल हो जाएगी। विश्वास न्यूज़ को फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी फैक्ट चेक के लिए ये दावा मिला है। विश्वास न्यूज पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुका है। आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। वायरल मैसेज फर्जी है।

क्या हो रहा है वायरल

फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर यूजर आरबीआई के हवाले से एक दावे को शेयर कर रहे हैं। वायरल हो रहा यह मैसेज इंग्लिश में है। @PinkeyDevi_iND ट्विटर हैंडल से भी इस वायरल मैसेज के मुख्य हिस्से को ट्वीट किया गया है। इंग्लिश में लिखे इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह से है, ‘एटीएम से धनराशि निकालते समय एक बहुत ही उपयोगी टिप। कार्ड डालने से पहले कैंसिल बटन को दो बार दबाएं। अगर किसी ने आपका पिन कोड चुराने के लिए कीपैड सेटअप कर रखा होगा तो ऐसा करने से वो सेटअप कैंसिल हो जाएगा। कृपया इसे आदत में शुमार करें और हर ट्रांजेक्शन में इसे आजमाएं #RBI.’

यहां क्लिक कर इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को देखा जा सकता है।

पड़ताल

आरबीआई के हवाले से यह दावा पहले भी वायरल होता रहा है। विश्वास न्यूज़ ने जरूरी कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च कर ये जानना चाहा कि आरबीआई ने एटीएम के सेफ ट्रांजैक्शन को लेकर ऐसा कुछ कहा है या नहीं। हम आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के ‘फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन’ यानी ‘आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल’ सेक्शन में पहुंचे। यहां अलग से ATM/White Label ATM के बारे में तमाम सवालों के जवाब दिए गए हैं। इनमें से ही एक सवाल सुरक्षित एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ है। इस सवाल के जवाब 12 बिंदुओं में दिए गए हैं, लेकिन वायरल मैसेज में जो टेक्नीक (कैंसिल बटन को दो बार दबाना) बताई गई है, उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है।

इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक कर आरबीआई की आधिकारिक साइट पर मौजूद इस सेक्शन तक पहुंचा जा सकता है।

विश्वास न्यूज़ ने इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के सीनियर ब्रांच मैनेजर वैभव राय से संपर्क किया। उन्होंने वायरल मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा कि आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया, ‘सेफ ट्रांजेक्शन के कुछ बेसिक्स हैं। इनमें एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करना, एटीएम में एक समय में केवल एक शख्स मौजूद रहना, ये चेक करना कि एटीएम कीपैड के आसपास या कहीं कोई अलग डिवाइस तो नहीं लगी है, जैसी बातें शामिल हैं। हर बैंक समय-समय पर सेफ ट्रांजेक्शन के लिए अपने ग्राहकों को जागरूक करता रहता है।’

विश्वास न्यूज़ पहले भी इस वायरल मैसेज की पड़ताल कर चुका है। इस पड़ताल को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक करें।

हमने इस वायरल मैसेज को ट्वीट करने वाली प्रोफाइल @PinkeyDevi_iND की स्कैनिंग की। ये प्रोफाइल जून 2020 में बनाई गई है और फैक्ट चेक किए जाने इस ट्विटर प्रोफाइल के 35 फॉलोअर्स थे।

निष्कर्ष: आरबीआई ने सेफ ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम के कैंसिल बटन को दो बार दबाने का निर्देश नहीं दिया है। आरबीआई के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है।

  • Claim Review : दावा किया जा रहा कि एटीएम में कार्ड लगाने से पहले कैंसिल बटन को दो बार दबाएं।
  • Claimed By : पिंकी देवी
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later