विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में ये घटना 2013 की है जब सऊदी अरब के तैफ इलाके में एक नाली में से ये धार्मिक किताबें निकलीं थीं। इसी तस्वीर को बिहार का बता कर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर फिर से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ धार्मिक किताबों को एक नाली के पास पड़ा देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ये घटना बिहार की है, जहाँ एक नाले में ये धार्मिक किताबें मिलीं हैं। हमने इस तस्वीर की पहले भी पड़ताल की थी। उस समय हमने पाया था कि ये दावा गलत है। असल में ये घटना 2013 की है जब सऊदी अरब के तैफ इलाके में एक नाली में से ये धार्मिक किताबें निकलीं थीं। इसी तस्वीर को बिहार का बता कर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
Salman Khan नाम के एक फेसबुक यूजर ने 23 फरवरी को एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कुछ धार्मिक किताबों को एक नाली के पास पड़ा देखा जा सकता है। तस्वीर के ऊपर लिखा था “बिहार में ये सब #कुरआनपाक गटर नाली से पाए गए है। सारी मीडिया खामोश है अगर आप सच्चे मोमिन हो तो #अल्लाहके_वास्ते ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।”Salman Khan नाम का यह यूजर उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और इसके फेसबुक पर कुल 105।
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस पोस्ट की जाँच करने के लिए हमने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया था। इस जांच में हमारे हाथ riyadhconnect.com की एक खबर लगी थी जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। Dec 14, 2013 को पब्लिश की गयी इस खबर के मुताबिक, ये घटना सऊदी अरब के तैफ इलाके की थी जहाँ एक मस्जिद के पास बने नाले से ये धार्मिक किताबें निकाली गयीं थीं।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने तैफ पुलिस डिपार्टमेंट के मीडिया एंड कम्युनिकेशन इंचार्ज मुहम्मद अल हज़ारी से भी बात की थी। उन्होंने हमें बताया था कि ये घटना 2013 की है, जब तैफ के अल सलामा जिले में एक नाले में से ये किताबें निकलीं थीं। ये मामला अभी विचाराधीन है।
इस पूरी पड़ताल को नीचे पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में ये घटना 2013 की है जब सऊदी अरब के तैफ इलाके में एक नाली में से ये धार्मिक किताबें निकलीं थीं। इसी तस्वीर को बिहार का बता कर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।