खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने से नहीं होता कैंसर, वायरल पोस्ट फर्जी है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आप खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीते हैं तो इससे कैंसर हो सकता है। विश्वास न्यूज पहले भी यह बता चुका है कि यह दावा फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज Health Tips by Raghida ने पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: खाने के बाद ठंडा पानी पीने से कैंसर हो सकता है, क्या आप इस पर भरोसा कर सकते हैं? यह पोस्ट ठंडा पानी पीने वालों के लिए है। खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक लेना सही है, लेकिन ठंडा पानी पीने से आपने खाने में जितना भी तेल खाया है वो सब जम जाता है और यह आपकी पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देता है। जैसे ही यह स्लज एसिड के साथ रिएक्ट करते ही छोटे टुकड़ों में टूट जाता है और हमारी आंत इस सॉलिड फूड को जल्दी सोख लेती हैं। बहुत जल्द ये फैट बन जाता है और फिर कैंसर, इसलिए बेहतर होगा कि आप खाने के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी पिएं।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने नेशनल केंसर इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से अपनी पड़ताल की शुरुआता की। हमें इस वेबसाइट पर ठंडे पानी से कैंसर होने का दावा करने जैसी कोई जानकारी नहीं मिली। अगर ऐसा संभव होता तो मेडिकल के क्षेत्र में इससे जुड़ी कोई न कोई रिपोर्ट जरूर मौजूद हाती, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, पेट में फैट और ठंडे लिक्विड के मिलने से फैट जमता नहीं है। खाना खाने के बाद पिया गया ठंडा पानी गले से नीचे उतरने के बाद अपने आप शरीर के तापमान के लेवल पर आ जाता है।
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीश सिंघल से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि ठंडे पानी का कैंसर से कोई नाता नहीं है। जैसे ठंडे पानी को रूम टेम्परेचर पर रखा जाए तो वो उस टेम्परेचर पर आ जाता है, उसी तरह ठंडा पानी पीने के बाद पेट में जाते ही शरीर के तापमान पर आ जाता है। पेट की मसल्स खाने और लिक्विड को डाइजेस्टिव जूसेस के साथ मिला देती हैं, जिसके बाद खाना धीरे धीरे पच जाता है।
फेसबुक पर यह पोस्ट Health Tips By Raghida नाम के पेज ने शेयर की है। जब हमने उनकी प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि इस पेज के 193 यूजर्स हैं।
निष्कर्ष: खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने से नहीं होता कैंसर, वायरल पोस्ट फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।